रायपुर में बोले अरुण साव -राज्य सरकार की गौठान योजना सिंडिकेट अपराध गिरोह, गौठानों पर पहुंचे रमन, बृजमोहन, ओपी समेत कई दिग्गज

author-image
New Update
रायपुर में बोले अरुण साव -राज्य सरकार की गौठान योजना सिंडिकेट अपराध गिरोह, गौठानों पर पहुंचे रमन, बृजमोहन, ओपी समेत कई दिग्गज


नितिन मिश्रा, Raipur. छत्तीसगढ़ में इन दिनों बीजेपी चलबो गोठान, खोलबो पोल अभियान चला रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आज यानी 21 मई को मुंगेली के गोठान निरीक्षण करने पहुंचे। गोठानों में अनियमितता मिली जिसके बाद अरुण साव ने कहा राज्य सरकार की गौठान योजना सिंडिकेट अपराध गिरोह है, शराब घोटाले की तरह गोबर और चारा घोटाला भूपेश सरकार ने किया है। बीजेपी के दिग्गज नेता पूर्व सीएम रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल और ओपी चौधरी भी अलग अलग गोठानो में निरीक्षण करने पहुंचे थे। 





अरुण साव ने साधा सरकार पर निशाना





छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मुंगेली जिले के भटगांव,बछेरा, बमुरहा गोठानों का निरीक्षण करने पहुंचे। गोठानों में गाय, गोबर, चारा नहीं दिखाई दिया और ना ही किसी प्रकार को व्यवस्था देखने को मिली। जिसके बाद अरुण साव ने गोठानों की अनियमितता पर भूपेश सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा भूपेश बघेल सरकार ने शराब घोटाले की तरह गोबर और चारा घोटाला किया है। जिस प्रकार ऑर्गनाइज्ड क्राइम सिंडिकेट बनाकर कोल, रेत,शराब घोटाले किये गए हैं, उसी तर्ज पर संगठित गोठान घोटाला किया गया है। भूपेश बघेल सरकार ने गौमाता के साथ भी भ्रष्टाचार किया है। इस सरकार का विदाई तय है। उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में गोठानों के निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया। उसके बाद चारा खा गए। गायें सड़कों पर भूखी घूम रही हैं। गोबर खरीदी में घोटाला किया गया और खाद घोटाला भी फल फूल गया। किसानों को बर्मी कंपोस्ट के नाम पर जबरिया मिट्टी थमाई जा रही है।





रमन सिंह भी पहुंचे गोठान का निरीक्षण करने 





बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राजनांदगांव जिले के नवागांव मुढ़ीपार के गोठान का निरीक्षण करने गए। वहां की स्थिति देखने के बाद रमन सिंह ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोठानों की आड़ में 1300 करोड़ का भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि कोयला, चावल, शराब में किये गए घोटालों के साथ साथ  भूपेश बघेल सरकार का गोठान घोटाला भी उजागर हो गया है। यह घोटालों की ऐसी सरकार है, जिसने लालू जैसे चारा घोटालेबाजों को भी मीलों पीछे छोड़ दिया है। एक भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां भूपेश सरकार का भ्रष्ट क्रियाकलाप न हुआ हो।





ओपी भी अभियान के तहत गए गोठान 





बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ के पुसौर मंडल के बाघाडोला, महलोई, लोहाखान और छपोरा के गौठानों में निरीक्षण किया और  जनता का पंचनामा भी लिया। 

उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को मोदी सरकार के द्वारा दी गई राशि का राज्य सरकार द्वारा गोठानों में दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। 2 रुपये किलो की दर से गोबर को गांव वालों से खरीदा जा रहा है, और फिर वर्मी कंपोस्ट के नाम पर उसी क्षेत्र के किसानों को 10 रुपये प्रति किलो की दर से जबरन सोसायटी के माध्यम से बेचा जा रहा है। जो किसान नहीं लेना चाहता, उसे सोसायटी के अन्य सभी सुविधाओं से वंचित कर दिया जा रहा है। गोठान निर्माण में भी भारी गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को साफ तौर पर देखा जा सकता है। इस दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा नरवा, गरवा, घुरवा,बारी योजना के अंतर्गत गोठान के नाम पर किए जा रहे भ्रष्टाचार की पोल अभियान चला कर खोली जा रही है।


arun saav रायपुर न्यूज Chhattisgarh BJP leaders reached Gothan अरुण साव EX Cm Raman Singh Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज गौठान पहुंचे छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता पूर्व सीएम रमन सिंह Chhattisgarh News