Raipur. बीजेपी संगठन अपने मीडिया सेल को और अधिक तेवर के साथ खड़े करने की क़वायद में जुट गया है। अब बीजेपी हर हफ़्ते मीडिया पैनलिस्ट और प्रवक्ताओं की बैठक बुलाएगी जिसमें विषय को लेकर उन सभी को और अधिक जानकारी देते हुए तैयार किया जाएगा। इसे बीजेपी ने स्टडी सर्कल नाम दिया है।
क्या है स्टडी सर्कल
बीजेपी हर हफ़्ते मीडिया पैनलिस्ट और प्रवक्ताओं से आपसी संवाद कराएगी। विषय वह होगा जिस पर बीजेपी यह मानेगी कि, यह विषय जनता के बीच मुकम्मल तरीक़े से जाना चाहिए।यह स्टडी सर्कल उस विषय पर प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों के बीच चर्चा कराएगा।इस स्टडी सर्कल में कम से कम दो ऐसे लोग होंगे जो विषय को लेकर प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों को उस विषय के उन बिंदुओं के बारे में बताएँगे, जो बिंदु छूट रहे हैं।
शराब घोटाले में सरकार की भुमिका पर स्टडी सर्कल लगी
स्टडी सर्कल के पहले हफ़्ते यह बैठक बीजेपी के एकात्म परिसर में हुई। विषय था शराब घोटाला और कांग्रेस सरकार की इसमें भुमिका। मीडिया पैनलिस्ट और प्रवक्ताओं को यह बताया गया कि कैसे शराब व्यापारियों पर सरकार ने दबाव डाला, कैसे अपने ही परिवहनकर्ता नियुक्त किए, किस तरह इस गोरखधंधे को सिंडिकेट बनाकर अंजाम दिया गया। इस स्टडी सर्कल में विधायक सौरभ सिंह ने विषय को प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों के बीच स्पष्ट किया।
संभागवार भी होगी स्टडी सर्कल
बीजेपी ने इसकी शुरुआत भले राजधानी में की है, लेकिन बेहद जल्द यह स्टडी सर्कल संभागवार पहुँचेगा। विषय और मॉडल भी वही रहेगा,लेकिन तब इसमें ज़िला संभाग प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट शामिल होंगे।