छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियों को लेकर BJP की बड़ी बैठक, पदाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट, BJYM को सौंपी पूरे 90 विस की जिम्मेदारी

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियों को लेकर BJP की बड़ी बैठक, पदाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट, BJYM को सौंपी पूरे 90 विस की जिम्मेदारी


Raipur. छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार बैठक कर रही है। आज प्रदेश के बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चुनावी रणनीतियों को लेकर बड़ी बैठक की गई है। इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा , संगठन महामंत्री पवन साय मौजूद रहे हैं। वहीं इस बैठक में जिला प्रभारी, सह प्रभारियों की बैठक की गई है। 



पदाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट



छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले लगातार बैठक में बीजेपी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में जिला और विधानसभा स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे हैं। वहीं सभी ने अपने अपने विधानसभा की रिपोर्ट भी सौंपी है। इन रिपोर्ट्स में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की क्या स्थिति है साथ ही तैयारियों कैसी चल रही हैं और आगे किस प्रकार से काम करने होगा ऐसी बातें शामिल है।





बेमेतरा मसले को लेकर बोले अरुण साव



बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। साव का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार रोज मु्द्दे दे रही है। जो घटना हुई है मां-बाप ने अपने निर्दोष बेटे को खो दिया है। उनके सामने बेटे की निर्मम हत्या हुई है। बीजेपी इस घटना में असंवेदनशील नहीं हो सकती है। हम परिवार के साथ खड़े हैं जो तुष्टिकरण की सोच चल रही है उसके खिलाफ जमकर लड़ेंगे।



भाजयुमों को सौंपा पूरे 90 विधानसभा का जिम्मा



छत्तीसगढ़ बीजेपी ने प्रदेश भाजयुमो को पूरे 90 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए लिस्ट भी जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि यह निर्णय बैठक में ही लिया गया है। लिस्ट में जारी विधानसभा प्रभारी और सह प्रभारियों को नव मतदाता अभिनंदन के साथ-साथ आने वाले समय में आंदोलन और कार्यक्रमों के बेहतर समन्वय व आयोजन की जिम्मेदारी मिली है।



publive-image


BJP meeting regarding election रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ भाजपा की बैठक Raipur News भाजयुमो को सौंपी गई पूरी 90 विधानसभा की जिम्मेदारी चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh BJP Meeting Entire 90 Vidhansabha entrusted to BJYM Chhattisgarh News