रायपुर में बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर बोले- कांग्रेस प्रवक्ता पायजामे में पैर रखें, G-20 में कितने देश हैं, नाम जानते हैं

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायपुर में बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर बोले- कांग्रेस प्रवक्ता पायजामे में पैर रखें, G-20 में कितने देश हैं, नाम जानते हैं

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में G20 की बैठक को लेकर चल रही सियासत सरगर्म है। बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक अजय चंद्राकर ने इस मसले को लेकर बेहद तल्ख अंदाज में कांग्रेस पर हमला बोला। अजय चंद्राकर ने कांग्रेस प्रवक्ता को पैर पायजामे में रखने की सलाह दी है। आरक्षण के मसले पर कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया है। 



अजय चंद्राकर के बिगड़े बोल- औकात से ज्यादा बात नहीं करना चाहिए



छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द G-20 की बैठक होनी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद यह जानकारी सीएम बघेल को दी। इस आयोजन को लेकर कांग्रेस मीडिया सेल ने इसे भूपेश सरकार की सफलता और उपलब्धि बता दिया। बदले में बीजेपी ने इस आयोजन को पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ के प्रति प्रेम का प्रतीक बताते हुए भूपेश सरकार की लानत मलामत कर डाली। मसले पर वरिष्ठ विधायक और छत्तीसगढ़ बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा- कांग्रेस प्रवक्ता ने जो बयान दिया है, पूछकर आइएगा कि वो G-20 के बारे में जानते क्या है? उद्देश्य क्या हैं? कौन-कौन से देश हैं, उनके ही नाम बता दें,उसके बाद इतनी बड़ी बड़ी बातें करें। पैर को पायजामे में रखें, वो ही ठीक है। औकात से ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए। ये देश का विषय है, किसी राज्य का नहीं। उनको (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) धन्यवाद देना चाहिए कि छत्तीसगढ़ को भी G-20 का मौक मिल रहा है। प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहिए।



CM बघेल चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ का हर नौजवान गोबर बेचे- चंद्राकर



विधायक अजय चंद्राकर ने आरक्षण मसले पर भी कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया और इस पर चले रहे गतिरोध के लिए कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया। चंद्राकर ने कहा कि ये राज्यपाल ना तो राज्यपाल और ना ही सरकार का विषय है। ये विषय आम जनता से जुड़ा है। जो पार्टी (कांग्रेस) शासन कर रही है, उन्होंने बिना अध्ययन के, हमारी सारी आपत्तियों को दरकिनार करके भानुप्रतापपुर के उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी परिस्थितियों को जानते हुए जानबूझकर यह कदम उठाया। इसका परिणाम उनको भुगतना पड़ेगा। आज छत्तीसगढ़ का आदिवासी, प्रदेश का एससी, छत्तीसगढ़ का हर नौजवान अपने आप को छला महसूस कर रहा है। नौकरी ना देना पड़े, छत्तीसगढ़ के लोगों का इसमें प्रवेश ना हो, इसलिए पढ़ो-लिखो मत। गोबर और गोमूत्र बेचो, लोग सिर्फ गोबर इकट्ठा करें, इसी औकात के लोग रहें। मुख्यमंत्री जी चाहते यही हैं, कांग्रेस यही चाहती है, इसलिए यह षड्यंत्रपूर्वक किया गया।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज G-20 Meeting in Chhattisgarh G-20 Meeting Controversy BJP MLA Ajay Chandrakar Comment on Congress PM Modi Talked to CM Bhupesh जी-20 मीटिंग छत्तीसगढ़ जी-20 मीटिंग विवाद बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर का कांग्रेस पर कमेंट पीएम मोदी की सीएम भूपेश से बात