बीजेपी का सीएम भूपेश पर तीखा तंज - दो हज़ार नोट बंदी ने घोटाला श्री का मानसिक संतुलन बिगाड़ा 

author-image
Harmeet
एडिट
New Update
बीजेपी का सीएम भूपेश पर तीखा तंज - दो हज़ार नोट बंदी ने घोटाला श्री का मानसिक संतुलन बिगाड़ा 








नितिन मिश्रा, Raipur. छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा दो हजार के नोट को बंद करने पर सियासत तेज हो गई है। सीएम भूपेश बघेल के थूक कर चाटने वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने तीखे अंदाज में कहा कि 2 हजार का नोट वापस लेने के आरबीआई के फैसले ने एक मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन इस तरह बिगाड़ दिया है कि वो प्रधानमंत्री के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं। 





अरुण बोले- नोटबंदी से कांग्रेस क्यों परेशान है?





छत्तीसगढ़ बीजेपी के  प्रदेश अध्य और सांसद अरुण साव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 'थूक कर चाटने वाली बात' वाले बयान पर कहा है कि 2 हजार का नोट वापस लेने के आरबीआई के फैसले ने एक मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन इस तरह बिगाड़ दिया कि वे अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री के विरुद्ध इतनी निम्न स्तरीय टिप्पणी कर बैठे। उन्होंने कहा कि राजनीति में वैचारिक मतभेद इसकी अनुमति नहीं देते कि देश हित में लिए गए किसी नीतिगत फैसले पर इस प्रकार की बेहूदा बयानबाजी की जाए। जब जरूरत थी तो आरबीआई ने हजार का नोट बंद करके दो हजार का नोट जारी किया। जब इसमें भी भ्रष्टाचारियों ने करामात दिखाना शुरू कर दिया तो आरबीआई ने इसका भी समाधान निकाल दिया। भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के सभी नेताओं को इतनी बेचैनी क्यों हो रही है? मुख्यमंत्री की यह बौखलाहट अकारण नहीं है। बेवजह नहीं है। बेसबब नहीं है।





जनता को मिलेगा पर्याप्त समय





अरुण साव ने कहा कि आरबीआई द्वारा दो हजार का नोट वापस लेने के लिए पर्याप्त समय आम जनता को दिया गया है। जिनकी तिजोरियों में 2 हजार के नोटों की शक्ल में इफरात काली कमाई भरी पड़ी है, केवल वे भ्रष्ट लोग ही इस फैसले से आपा खो रहे हैं। आम जनता तो खुश हैं कि मोदी जी के हाथों में देश की अर्थव्यवस्था सुरक्षा के साथ आगे बढ़ रही है। जब जिस मुद्रा की जरूरत होगी, वह जारी होगी। जिस मुद्रा को वापस लेने की आवश्यकता है, वह वापस ले ली जायेगी।





छत्तीसगढ़ को कर्जदार बनाने वाले स्वयं भू अर्थशास्त्री भूपेश





अरुण साव ने बोले कि आर्थिक विशेषज्ञ इस फैसले को समय की मांग मान रहे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार कर कई सारी भावी पीढ़ियों को कर्जदार बना देने वाले तथाकथित स्वयंभू अर्थशास्त्री भूपेश बघेल कह रहे हैं कि भारतीय मुद्रा का भरोसा खत्म हो रहा है। कांग्रेस का यह कैसा देशप्रेम है कि देश की मुद्रा का अपमान कर रही है। देश के प्रधानमंत्री का अपमान तो इनका सबसे बड़ा एजेंडा है। कभी कहते हैं चौकीदार चोर है, कभी भारत विरोधी देशों से मदद मांगते हैं। चंदा लेते हैं। भ्रष्टाचार भारत में करते हैं और दुम भारत विरोधियों के सामने हिलाने जैसी हरकत करते हैं। चीनी राजनयिकों से गुप्त भेंट मुलाकात होती है। टुकड़े टुकड़े गैंग के हमदर्द बनते हैं। जेहादियों ,आतंकियों को इज्जत बख्शते हैं, धर्मांतरण का ठेका लेकर चल रहे हैं, राष्ट्रवादियों को जेल में ठूंसते हैं।


2000 रुपये की नोट पर सीएम का बयान रायपुर न्यूज सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर हमला Chhattisgarh Sharp reaction of CM Bhupesh 2000 rupee reaction CG CM Baghel CM Bhupesh Baghel Attacks on BJP Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश की तीखी प्रतिक्रिया Chhattisgarh News
Advertisment