Raipur. छत्तीसगढ़ में राजस्व पटवारी संघ की हड़ताल जारी है। 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश स्तरीय आंदोलन को बुधवार को 17 वां दिन हो चुके हैं। वहीं हड़ताल से पटवारी कार्यालय बंद होने के कारण से तहसील, राजस्व निरीक्षक मंडल, रजिस्ट्री ऑफिस में कोई काम नहीं हो रहा है। अब पटवारियों की इस हड़ताल को बीजेपी का समर्थन मिल रहा है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि कांग्रेस को जनता से कोई लेना देना नहीं है। सरकार ने सभी के साथ धोखा अन्याय किया है।
बीजेपी का मिला समर्थन
पटवारियों की हड़ताल का समर्थन करने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पहुंचे। साव के साथ विधायक शिवरतन शर्मा भी मौजूद रहे हैं। राजस्व पटवारी संघ के हड़ताल को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस को जनता से कोई लेना देना नहीं है, पटवारी लगातार आंदोलनरत है, लेकिन सरकार उनसे बातचीत नहीं कर रही है। सरकार का ये मजबूत अमला, जिनका सरोकार आम जनता से होता है वो हड़ताल पर बैठे हैं, उनसे किया वादा सरकार पूरा नहीं कर रही है, सरकार ने सभी के साथ धोखा अन्याय किया है।
यह खबर भी पढ़ें...
मछली के शौकीनों ने बहा दिया लाखों लीटर पानी, अभ्यारण्य में पेय जल के लिए बनाया था स्टॉप डैम, अब जंगली जानवरों को हो रही परेशानी
8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन
पटवारी संघ अपनी 8 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। जिसमें वेतन विसंगति दूर करने , सीनियरिटी के आधार पर पदोन्नति देने और विभागीय नियमित परीक्षा, संसाधन एवं भत्ता, स्टेशनरी भत्ता, और मुख्यालय में निवास की बाध्यता खत्म करने और विभागीय जांच के बिना एफआईआर दर्ज नहीं करने जैसे 8 सूत्रीय मांगों को शामिल किया गया है। पटवारी संघ का कहना है कि जब तक सरकार संघ की मांगों को पूरा नहीं कर देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।