छत्तीसगढ़ में 17 दिन से चल रहे पटवारियों के आंदोलन को बीजेपी का समर्थन, अरुण साव बोले-सरकार नहीं कर रही बातचीत, कोई लेना देना नहीं

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में 17 दिन से चल रहे पटवारियों के आंदोलन को बीजेपी का समर्थन, अरुण साव बोले-सरकार नहीं कर रही बातचीत, कोई लेना देना नहीं


Raipur. छत्तीसगढ़ में राजस्व पटवारी संघ की हड़ताल जारी है। 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश स्तरीय आंदोलन को बुधवार को 17 वां दिन हो चुके हैं। वहीं हड़ताल से पटवारी कार्यालय बंद होने के कारण से तहसील, राजस्व निरीक्षक मंडल, रजिस्ट्री ऑफिस में कोई काम नहीं हो रहा है। अब पटवारियों की इस हड़ताल को बीजेपी का समर्थन मिल रहा है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि कांग्रेस को जनता से कोई लेना देना नहीं है। सरकार ने सभी के साथ धोखा अन्याय किया है। 




बीजेपी का मिला समर्थन




पटवारियों की हड़ताल का समर्थन करने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पहुंचे। साव के साथ विधायक शिवरतन शर्मा भी मौजूद रहे हैं। राजस्व पटवारी संघ के हड़ताल को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस को जनता से कोई लेना देना नहीं है, पटवारी लगातार आंदोलनरत है, लेकिन सरकार उनसे बातचीत नहीं कर रही है। सरकार का ये मजबूत अमला, जिनका सरोकार आम जनता से होता है वो हड़ताल पर बैठे हैं, उनसे किया वादा सरकार पूरा नहीं कर रही है, सरकार ने सभी के साथ धोखा अन्याय किया है।





यह खबर भी पढ़ें...



मछली के शौकीनों ने बहा दिया लाखों लीटर पानी, अभ्यारण्य में पेय जल के लिए बनाया था स्टॉप डैम, अब जंगली जानवरों को हो रही परेशानी






8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन




पटवारी संघ अपनी 8 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। जिसमें वेतन विसंगति दूर करने , सीनियरिटी के आधार  पर पदोन्नति देने और विभागीय नियमित परीक्षा, संसाधन एवं भत्ता, स्टेशनरी भत्ता, और मुख्यालय में निवास की बाध्यता खत्म करने और विभागीय जांच के बिना एफआईआर दर्ज नहीं करने जैसे 8 सूत्रीय मांगों को शामिल किया गया है। पटवारी संघ का कहना है कि जब तक सरकार संघ की मांगों को पूरा नहीं कर देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव रायपुर न्यूज Raipur News पटवारी आंदोलन को बीजेपी का समर्थन छत्तीसगढ़ में पटवारी हड़ताल BJP Arun Saav BJP support to Patwari movement छत्तीसगढ़ न्यूज Patwari Strike In Chhattisgarh Chhattisgarh News
Advertisment