रायपुर में बीजेपी ने किया थाने का घेराव, पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी पहुंचे, कार्यकर्ता बोले- हमारे कपड़े फाड़ दो, लेकिन न्याय दो

author-image
एडिट
New Update
रायपुर में बीजेपी ने किया थाने का घेराव, पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी पहुंचे, कार्यकर्ता बोले- हमारे कपड़े फाड़ दो, लेकिन न्याय दो


Raipur. छत्तीसगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजधानी में हंगामा किया। भाजयुमों के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार आजाद चौक थाने का घेराव कर दिया है। भाजयुवों के कार्यकर्ताओं सीएसपी मंयक गुर्जर पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।  यह धरना प्रदर्शन शुक्रवार शाम से देर रात तक जारी रहा है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आईपीएस अधिकारी ने बीजेपी के शंकर साहू के साथ मारपीट करने की घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि पुलिस की समझाईश के बाद देर रात इस आंदोलन को खत्म कर दिया गया और सभी कार्यकर्ता वापस लौट गए।



राजेश मूणत ने दिया प्रदर्शन को समर्थन



बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पूरे घटनाक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं का समर्थन किया है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने प्रदर्शन स्थल पहुंचे और कार्यकर्ताओं के समर्थन में धरने पर भी बैठ गए। इसको लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने ट्वीट भी किया है। ट्वीट में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने लिखा है कि "@Bhupeshbaghel अपराध पर नियंत्रण नहीं है,असफर भी बेकाबू हो गए हैं! अब क्या जनता चुप चाप सहती रहें? कोई आवाज़ उठाये,तो उसे आपके अफसर बेबजह पीट देंगे? आज़ाद चौक थाना क्षेत्र के CSP द्वारा @BJYM के कार्यकर्ता शंकर साहू के साथ की गई मारपीट और बदतमीजी अक्षम्य और निंदनीय है!"




पीड़ित कार्यकर्ता शंकर साहू भी बोले



पीड़ित कार्यकर्ता शंकर साहू ने द सूत्र से बताया कि आरोपियों पर शिकंजा कसने के बजाए विपक्ष के कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन आम जनता को दबाने का काम किया जा रहा है। आम जनता के साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी खड़ा था जिसके कारण बीजेपी कार्यकर्ता के साथ भी हाथापाई हुई और बदतमीजी भी की गई। बीजेपी इस तरह के क्रियाकलापों की घोर निंदा करती है। 


भाजपा ने थाने का घेराव किया रायपुर न्यूज Chhattisgarh BJP shankar sahu protest BJP surrounded the police station Raipur News छत्तीसगढ़ भाजपा छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News शंकर साहू विरोध