Raipur. छत्तीसगढ़ में आज बीजेपी ने पीएम आवास योजना को लेकर जमकर विरोध किया है। विरोध करते हुए बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव भी किया है। विधानसभा घेराव के दौरान बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा के दृष्टि से लगाए गए 3 बैरिगेट को भी तोड़ दिया। कार्यकर्ताओं को काबू में लाने के लिए पुलिस प्रशासन को बल प्रयोग करने के साथ-साथ वाटर कैनन और आंसू गोला का इस्तेमाल भी करना पड़ा तब जाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं काबू में आए। वहीं बात करें तो विधानसभा घेराव से पहले बीजेपी ने बड़ी सभा आयोजित की जिसमें भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा गया।
सभा के दौरान हितग्राहियों के पैर भी पखारे
छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ बड़े घेराव के साथ-साथ बीजेपी ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को भी मंच में बैठाया। पीएम आवास योजना के हितग्राहियों अलग से मंच बनाया गया। जिसके बाद हितग्राहियों के पैर भी पखारे गए हैं। छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस सभा में 35 संगठन जिलों के 2-2 हितग्राहियों का पैर भी पखारा है। बीजेपी ने मोर आवास-मोर अधिकार के नारे के साथ विधानसभा को घेरने निकले।
छत्तीसगढ़ बीजेपी का दावा 1 लाख कार्यकर्ता
छत्तीसगढ़ के रायपुर में पीएम आवास को लेकर बीजेपी ने विधानसभा घेराव किया है। इस प्रदर्शन में बीजेपी ने यह दावा है कि 1 लाख से अधिक लोग घेराव में भाग लिए है। राजधानी रायपुर में आज बीजेपी विधान सभा का घेराव किया है। वहीं मोर आवास मोर अधिकार का नारा बुंलद करने के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर छत्तीसगढ़ के नामचीन बीजेपी नेता शामिल हुए। घेराव के पहले पिरदा सभा स्थल में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया है। विधानसभा घेराव से पहले हुई जनसभा बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने सभा को संबोधित किया है।
भूपेश सरकार पर जमकर बरसे बीजेपी नेता
घेराव से पहले सभा में बीजेपी नेता भूपेश सरकार पर जमकर बरसे है। जिसमें सबसे पहले रामविचार नेताम ने कहा कि कांग्रेस के महाधिवेशन में भूपेश बघेल ने अपने आकाओं को सोने का चैन भेंट की है। सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को नजरअंदाज कर रही है। वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा हमें सदन में छोड़कर आना पड़ा, लानत है इस सरकार पर जो गांव में रहने वाले गरीब व्यक्ति को आवास उपलब्ध नहीं करवा पाए। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी कहते है उनके पास आवास नहीं है। रमन सिंह ने राहुल गांधी से कहा है कि छत्तीसगढ़ आ कर देखिए 16 लाख लोगों का आवास छीनने वाला अकेला भूपेश बघेल हैं। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि भूपेश बघेल की नीयत नहीं है कि पीएम आवास गरीबों को दे सके। आज बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही आवास लेने आएं है।