छत्तीसगढ़ में राज्यपाल का अभिभाषण, विपक्ष ने किया हंगामा, बृजमोहन ने कहा- सरकार ने राज्यपाल के खिलाफ केस किया है

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में राज्यपाल का अभिभाषण, विपक्ष ने किया हंगामा, बृजमोहन ने कहा- सरकार ने राज्यपाल के खिलाफ केस किया है

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही छत्तीसगढ़ का बजट सत्र शुरू हो गया है। लेकिन अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा कर दिया है। इस हंगामे के पीछे विपक्ष के सवाल थे, जिसमें पूछा जा गया कि इसी सरकार ने राज्यपाल के खिलाफ हाईकोर्ट में केस किया है। 



विपक्ष के तीखे तेवर 



राज्यपाल बिश्व भूषण हरिचंदन ने जैसे ही सदन में अभिभाषण शुरू किया। विपक्ष ने हाईकोर्ट में लगाए केस का उल्लेख करते हुए हंगामा कर दिया। बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल किया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्यपाल के खिलाफ हाईकोर्ट में केस किया है। क्या सरकार इस अभिभाषण को मान्यता देती है या नहीं देती? बीजेपी से धरमलाल कौशिक ने कहा कि राज्यपाल वही अभिभाषण पढ़ते हैं, जिसे कैबिनेट मंजूरी देती है। जब राज्यपाल पर सरकार का विश्वास नहीं है तो इसका क्या औचित्य है ? वहीं विपक्ष का कहना है कि राज्यपाल के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका राज्यपाल का अपमान है। यह संवैधानिक संकट है। वहीं राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन इस रोकटोक हंगामे के बाद भी अभिभाषण दे रहे हैं।



ये खबर भी पढ़िए...





Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र Assembly session in Chhattisgarh Budget session of Chhattisgarh Governor address begins in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ का बजट सत्र छत्तीसगढ़ में  राज्यपाल का अभिभाषण शुरु