Raipur. छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में बुलडोजर की चर्चा हो रही है। दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बयान दिया है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। जिसके बाद बीजेपी के सरकार बनने के बाद अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलेगा ही... इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बयान पर पलटवार करते हुए है सिर्फ इतना ही कहा है कि बीजेपी को मौका ही नहीं मिलेगा। दरअसल मीडिया को बयान देते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि राज्य में अपराधियों के मंसूबे बढ़े हैं। राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं इसलिए अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलना आवश्यक है। राज्य हित के लिए बुलडोजर चलाना यहां की आवश्यकता है। हमारी सरकार बनी, तो छत्तीसगढ़ में अपराधियों के घर में बुलडोजर चलेगा ही।
जल्द बिरनपुर जाएंगे सीएम
बिरनपुर मसले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जल्द ही बिरनपुर जाएंगे। अभी वहां शांति व्यवस्था बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। बीजेपी ने वहां आग भड़काने का काम किया है। जिसने भी हिंसा फैलाने का काम किया किसी को नहीं छोड़ेंगे। चाहे वह कोई भी हो, किसी भी संगठन से हो, सबके खिलाफ कार्रवाई होगी।
हेट स्पीच मामले में सीएम की दो टूक
हालही में हेट स्पीच मामले में 8 बीजेपी नेताओं को नोटिस जारी किया गया। जिसके बाद सोमवार को बीजेपी नेताओं समेत कार्यकर्ताओं ने थाना पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में दो टूक साफ कह दिया है कि कोई भी अगर कानून के खिलाफ काम करेगा तो विधि पूर्वक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर कहा कि इनके शासनकाल में सबसे ज्यादा चर्च बने हैं। आखिर यह जवाब क्यों नहीं देते। सबसे ज्यादा चर्च इनके शासनकाल में बने हैं। उसके बारे में कभी यह जवाब दिया है। सबसे ज्यादा धर्मांतरण इन्हीं के कार्यकाल में हुआ है।