छत्तीसगढ़ में पीएससी रिजल्ट मसले पर एक गुमनाम लेटर, बीजेपी का कार्टून वायरल कहा- परिवार सेवा कमीशन 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में पीएससी रिजल्ट मसले पर एक गुमनाम लेटर, बीजेपी का कार्टून वायरल कहा- परिवार सेवा कमीशन 


Raipur. छत्तीसगढ़ में पीएससी रिजल्ट पर लग रहे आरोपों के बीच एक गुमनाम लेटर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि गुमनाम लेटर में एक छात्र ने लिखा है। जिसमें बिलासपुर कोचिंग सेंटर का जिक्र किया गया है। जहां पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से होती है जो नशे के आदि हैं और जिनका पढ़ाई लिखाई से कुछ लेना देना नहीं है साथ ही दोनों नए परचितों का संबंध बड़े-बड़े अधिकारियों और नेताओं से होना बताया गया है। इस लेटर को बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने भी ट्वीट कर साझा किया है।



पूरा लेटर पढ़िए...



publive-image





बीजेपी का कार्टून वायरल





छत्तीसगढ़ में पीएससी पर सियासी बवाल के साथ बीजेपी कुछ क्रिएट किए हुए कार्टून भी वायरल कर रही है। बीजेपी ने छत्तीसगढ प्रदेश के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि भूपेश ने CGPSC की परिभाषा ही बदल दी है। इसके साथ एक कार्टून पोस्ट किया गया है। जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो है। इसमें लिखा है कि पीएससी- परिवार सेवा कमीशन, गढ़ दिया नवा छत्तीसगढ़




— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 18, 2023



इसके साथ ही बीजेपी छत्तीसगढ़ ने एक और पोस्ट किया है। इसमें लिखा गया है कि CGPSC में भी भूपेश बघेल ने लिख दी भाई-भतीजा वाद की कहानी, इसके साथ एक फोटो पोस्ट की गई जिसमें लिखा है कि बच्चों की कड़ी मेहनत पर चेयरमैन ने फेरा पानी भाई-भतीजावाद की कहानी, अपनों पे उपकार छत्तीसगढ़िया युवा को दुत्कार..




— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 18, 2023


रायपुर न्यूज chhattisgarh CGPSC Result Letter Viral पीएससी रिजल्ट को लेकर ABVP का गुस्सा Chhattisgarh Protest Against CGPSC Result पीएससी रिजल्ट पर गुमनाम लेटरो Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh CGPSC Result issue छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी रिजल्ट मामला Chhattisgarh News
Advertisment