/sootr/media/post_banners/fbd8f187df4feb9e1729b1771a3f07cdf2aa28f5cdb75919e562812b42684d95.jpeg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में पीएससी रिजल्ट पर लग रहे आरोपों के बीच एक गुमनाम लेटर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि गुमनाम लेटर में एक छात्र ने लिखा है। जिसमें बिलासपुर कोचिंग सेंटर का जिक्र किया गया है। जहां पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से होती है जो नशे के आदि हैं और जिनका पढ़ाई लिखाई से कुछ लेना देना नहीं है साथ ही दोनों नए परचितों का संबंध बड़े-बड़े अधिकारियों और नेताओं से होना बताया गया है। इस लेटर को बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने भी ट्वीट कर साझा किया है।
पूरा लेटर पढ़िए...
बीजेपी का कार्टून वायरल
छत्तीसगढ़ में पीएससी पर सियासी बवाल के साथ बीजेपी कुछ क्रिएट किए हुए कार्टून भी वायरल कर रही है। बीजेपी ने छत्तीसगढ प्रदेश के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि भूपेश ने CGPSC की परिभाषा ही बदल दी है। इसके साथ एक कार्टून पोस्ट किया गया है। जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो है। इसमें लिखा है कि पीएससी- परिवार सेवा कमीशन, गढ़ दिया नवा छत्तीसगढ़
भूपेश ने CGPSC की परिभाषा ही बदल दी है। pic.twitter.com/bcx0fMISOk
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 18, 2023
इसके साथ ही बीजेपी छत्तीसगढ़ ने एक और पोस्ट किया है। इसमें लिखा गया है कि CGPSC में भी भूपेश बघेल ने लिख दी भाई-भतीजा वाद की कहानी, इसके साथ एक फोटो पोस्ट की गई जिसमें लिखा है कि बच्चों की कड़ी मेहनत पर चेयरमैन ने फेरा पानी भाई-भतीजावाद की कहानी, अपनों पे उपकार छत्तीसगढ़िया युवा को दुत्कार..
CGPSC में भी भूपेश लिख दी भाई-भतीजावाद की कहानी। pic.twitter.com/EyTRF3TNB3
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 18, 2023