CGPSC रिजल्ट मसला: युवा मोर्चा कार्यकर्ता 4 बैरिकेटिंग तोड़ते हुए कार्यालय के सामने पहुंचे, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
CGPSC रिजल्ट मसला: युवा मोर्चा कार्यकर्ता 4 बैरिकेटिंग तोड़ते हुए कार्यालय के सामने पहुंचे, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद


नितिन मिश्रा, Raipur. छत्तीसगढ़ में PSC का रिज़ल्ट आने के बाद सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है। आज भारतीय जनता युवा  मोर्चा ने लोक सेवा आयोग का घेराव किया है। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी कार्यकर्ता नहीं रुके और पुलिस के द्वारा लगाई गई 4 बैरिकेडिंग को तोड़कर पीएससी दफ़्तर में पहुंच गए हैं। दफ़्तर में BJYM के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में घोटाले का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जा रही है।



यह खबर भी पढ़ें...



CM भूपेश बोले-गुजरात ने अतीत में कई विभूतियां दी, राजनैतिक भी भक्ति धारा की भी, अभी फिर 4 महापुरुष दिए 2 खरीदने वाले 2 बेचने वाले




पुलिस के साथ झड़प में कार्यकर्ता भी घायल



छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग कार्यालय का भारतीय जनता युवा मोर्चा ने घेराव किया है। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए कई जगह बेरिकेटिंग की, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने 4 बेरिकेटिंग तोड़ते हुए कार्यालय के सामने इक्कठी हो गए हैं। जहां जमकर नारेबाजी की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई है। जिसमें कई कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं।





युवा मोर्चा घेराव में बोले प्रदेश अध्यक्ष



छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि पीएससी के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की गई है। अधिकारी और नेताओं के बच्चों को बड़े पदों में रखा गया है जो कि सही नहीं हैं। भूपेश सरकार घोटालों की सरकार है शराब घोटाले के साथ अब पीएससी में भी घोटाला हो रहा है। युवा मोर्चा आज पीएससी दफ़्तर का घेराव कर भूपेश बघेल को यह जताना चाहती है कि हमे रोकना आसान नहीं है, परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच करवाई जाए और जो दोषी हैं उन पर उचित कार्रवाई की जाए।



'गांव में रहकर पढ़ने वालों के साथ हुआ अन्याय'



युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशोर देवांगन ने कहा कि PSC परीक्षा 2021 का रिज़ल्ट आया उसमे टॉप 20 में कांग्रेसियों के रिश्तेदार,पीएससी चेयरमैन और अधिकारियों के बेटे, बेटियों को उचित स्थान दिया गया है, जबकि गांव में जो तैयारी कर रहे हैं। बच्चे जो संघर्ष कर रहे हैं वो लोग पीएससी परीक्षा परिणाम से निराश हैं।उनको हताशा हाथ लगी है। युवा मोर्चा किसी के साथ अन्याय होने नहीं देगी।  भूपेश सरकार डरी हुई है तभी पुलिस को आगे कर रही है हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर दफतर तक जा पहुंचे हैं। युवा शक्ति को रोकना आसान नहीं है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी रिजल्ट मामला Chhattisgarh CGPSC Result issue Chhattisgarh Protest Against CGPSC Result छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी रिजल्ट को लेकर विरोध BJYM anger erupted on PSC result issue पीएससी रिजल्ट को लेकर BJYM का गुस्सा