छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी की वजह से स्कूलों का समय बदला; सीएम भूपेश ने आदेश किया ट्वीट और लिखा - अपना और अपने बच्चों का ख़्याल रखिए

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी की वजह से स्कूलों का समय बदला; सीएम भूपेश ने आदेश किया ट्वीट और लिखा - अपना और अपने बच्चों का ख़्याल रखिए



Raipur. छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से तापमान बढ़ा हुआ है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बढ़ती गर्मी के कारण लू जैसी स्थिति भी बन सकती है। जिसके कारण छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने अहम आदेश जारी किया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जारी आदेश के लेटर के साथ इसको लेकर ट्वीट किया है। सीएम का कहना है कि आप सब अपना और अपने बच्चों का ख़्याल रखिए।





सीएम बघेल का ट्वीट





मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश में तेज गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय/अशासकीय स्कूल, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। आप सब अपना और अपने बच्चों का ख़्याल रखें।







छत्तीसगढ़ में बदला स्कूलों का समय





लोक शिक्षण संचालनालय की ओर जारी आदेश में स्कूलों का समय बदला गया है। जिसके अनुसार एक पाली में संचालित सभी प्राथमिक, मीडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से दोपहर 11 बजे तक संचालित होंगे। ऐसे स्कूल जहां दो पालियों में कक्षाएं लगती है। वहां प्राइमरी और मीडिल स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 11 बजे तक संचालित होंगे। वहीं और हायर सेकेंडरी स्कूल 11 से 3 बजे तक संचालित होंगे। वहीं इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से सभी संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देश में कहागया है कि, छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के कारण शासकीय और अशासकीय स्कूलों और शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन में बदलाव किया जाता है।







छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ी!





प्रदेश में सोमवार को रायपुर समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रह रहा है। सबसे अधिक तापमान रायगढ़ जिले में 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मुंगेली में 43.5, बलौदा बाजार में 43.4,  बिलासपुर में 42.8, रायपुर में 42.6, दुर्ग में 41.4, राजनंदगांव में 43 , कांकेर में 40.3,  कोरिया में 39.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।







 



Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel Tweet Chhattisgarh changed school timings due to heat Chhattisgarh School new Timing मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्वीट छत्तीसगढ़ गर्मी के कारण स्कूलों का समय बदला छत्तीसगढ़ स्कूल का नया समय