छत्तीसगढ़ में दो कलेक्टर समेत 15 आईएएस, 4 आईएफएस व राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों का प्रभार बदला 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में दो कलेक्टर समेत 15 आईएएस, 4 आईएफएस व राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों का प्रभार बदला 

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार दो कलेक्टर समेत 15 आईएएस, 4 आईएफएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया गया। इसके तहत आईएएस अजीत वसंत को नारायणपुर का कलेक्टर बनाया गया है। वे नई दिल्ली में आवास आयुक्त के पद पर पदस्थ थे। कलेक्टर नारायणपुर ऋतुराज रघुवंशी को धमतरी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि धमतरी कलेक्टर आईएएस पदुम सिंह एल्मा को एमडी छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस अभिजीत सिंह को एमडी सीजीएमएससी के पद से मुक्त कर दिया गया है। वे गृह विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर बने रहेंगे। कांकेर अपर कलेक्टर आईएएस चंद्रकांत वर्मा को एमडी सीजीएमएससी के पद पर पदस्थ किया गया है। 



आईएएस पाठक को अतिरिक्त प्रभार दिया



आईएएस टोपेश्वर वर्मा को जल जीवन मिशन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। शेष प्रभार यथावत बना रहेगा। आईएएस जनक प्रसाद पाठक को विशेष सचिव वन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक नान एवं उपभोक्त संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनको रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाओं के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। आईएएस नरेंद्र कुमार दुग्गा को रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव का और आईएएस रितेश कुमार अग्रवाल को वर्तमान कर्तव्यों के साथ संयुक्त सचिव इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 



ये खबर भी पढ़िए...






इनका भी प्रभार बदला गया



आईएएस दिव्या उमेश मिश्रा को वर्तमान दायित्वों के साथ संयुक्त सचिव उद्योग का और आईएएस रणबीर शर्मा को संयुक्त सचिव कृषि विभाग के साथ ही सीईओ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जीएडी में उप सचिव आईएएस डी राहुल वेंकट को उप सचिव आवास एवं पर्यावरण की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस तुलिका प्रजापति को वर्तमान दायित्वों के साथ एमडी राज्य दुग्ध महासंघ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कोरिया की अपर कलेक्टर आईएएस भगवान सिंह उइके को अपर कलेक्टर अंतागढ़ के पद पर तबादला किया गया है। सक्ती के सेक्शन अफसर के पद पर पदस्थ आईएएस रेना जमील को सीईओ जिला पंचायत बलरामपुर की जिम्मेदारी दी गई है।



रीता यादव को अपर कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली



इसी तरह राज्य प्रशासनिक सेवा की रीता यादव को सीईओ, जिला पंचायत बलरामपुर के पद से मुक्त करते हुए अपर कलेक्टर, कोरिया की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि एमडी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड व प्राचार्य आईएचटीएमसी को एमडी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के दायित्व से मुक्त करते हुए एमडी हथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

 


4 आईएफएस-राज्य प्रशासनिक सेवा अफसर नया प्रभार छत्तीसगढ़ 15 आईएएस फेरबदल छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल Chhattisgarh IFS-SAS officers New Incharge reshuffle of 15 IAS Chhattisgarh Chhattisgarh Administrative reshuffle छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News