छत्तीसगढ़ में सिटी बस की आधी से ज्यादा गाड़ियां अब भी मरम्मत पर, सालों से बंद सर्विस कब होगी बहाल? 

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में सिटी बस की आधी से ज्यादा गाड़ियां अब भी मरम्मत पर, सालों से बंद सर्विस कब होगी बहाल? 

Raipur. छत्तीसगढ़ में कोरोना के समय से बंद पड़ी सिटी बस अब तक रोड पर नहीं लौट पाई हैं। आलम ये हैं जहां सभी रूटों में पूरी सिटी बस को अपनी सर्विस देनी थी वह अब तक शुरु नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक आधी से ज्यादा बसें मरम्मत पर ही लगी हुई हैं। ऐसे कम पैसे में सफर का जनता का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। वहीं आम नागरिक को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में सिटी बस डिरेल हो गई, कई जगहों पर फ़िटनेस के फेर में बसों के खड़े होने की भी खबरें है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार के समय शुरु इस सेवा को लेकर नागरिकों ने रुचि दिखाई थी, लेकिन अब जनता की उम्मीदों में पानी फिरता दिखाई दे रहा है।




कहां-कितनी बसों का संचालन?



सिटी बस सर्विस की अगर बात की जाए तो राजधानी रायपुर में 67 में से 46 बसें 06 रूट पर चल रही हैं, वहीं दुर्ग भिलाई में 70 में से सिर्फ 06 बसें 02 रूट पर, राजनांदगांव में 36 में से 06 बस 03 रूट पर, बिलासपुर में 50 में से 30 बस 12 रूट पर, कोरबा में 48 में से 10 बस संचालित 05 रूट पर, रायगढ़  में 30 में से 12 बस 10 रूट पर, कोरिया 07 में से 02 बस 02 रूट पर, सरगुजा में 40 में से 18 बस 18 रूट पर और बस्तर में 30 में से 03  बस 03 रूट पर आवागमन कर रही हैं।



कुल 378 बस में से 133 बसें चल रहीं 



आंकड़े चौकाने वाले हैं क्यों सिटी बस की कीमत लगभग 45 से 50 लाख रूपए हैं ऐसे में छत्तीसगढ़ में 378 बसों में कुल 133 बसे ही सड़क पर दौड़ रही हैं। यानी कि 245 बसें अब भी सड़कों से दूर हैं। इसका मतलब यह हैं कि करीब 110 करोड़ रुपए की सिटी बसों की मरम्मत की जा रही हैं। अब इस बात की किसी ने पुष्टि नहीं की है कि क्या सच में इन सिटी बसों की मरम्मत की जा रही है या लगभग 100 करोड़ से ज्यादा कीमत की बसें कहीं जंग खा रही हैं।



बसों में मरम्मत का काम किया जा रहा?



मिली जानकारी के मुताबिक नवीन सिटी बस ऑपरेटर द्वारा बसों का मरम्मत कार्य शुरु कर दिया गया है। मरम्मत/ संधारण उपरांत शेष बसों की संचालन की कार्रवाई की जाएगी। वहीं जगदलपुर कलस्टर अंतर्गत 03 बसों का संचालन 03 रूटों पर किया जा रहा है। मरम्मत/ संधारण उपरांत शेष बसों की संचालन की कार्रवाई की जाएगी। दंतेवाड़ा, कोंडागांव एवं कांकेर कलस्टर अंतर्गत निविदा प्रक्रिया प्रचलित हैं।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh RTO Chhattisgarh city bus vehicles are still on repair Chhattisgarh City Bus Service छत्तीसगढ़ सिटी बस वाहन अभी भी मरम्मत पर हैं छत्तीसगढ़ सिटी बस सेवा छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग