बिलावल भुट्टो के आपत्तिजनक बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बोले- बयान बर्दाश्त नहीं, हम अपने पीएम के साथ हैं

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलावल भुट्टो के आपत्तिजनक बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश  बोले- बयान बर्दाश्त नहीं,  हम अपने पीएम के साथ हैं

RAIPUR. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए आपत्तिजनक बयान के बाद बवाल मच गया है। इस बीच, सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर दिए गए बयान की निंदा करता हूं। देश के प्रधानमंत्री के बारे में इस प्रकार का बयान बर्दाश्त नहीं होगा। इसका करारा जवाब भी दिया जाना चाहिए। वो हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और उनके बारे में किसी अन्य देश के नेता इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कैसे कर सकते हैं। इसके लिए चाहे राजनीतिक हो या कूटनीति हो, इसका जवाब दिया जाना चाहिए। सीएम बघेल ने कहा कि हमारी अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराएं हैं, लेकिन जब देश का मामला आएगा तो वे देश के प्रधानमंत्री हैं,  उनके सम्मान में कोई कमी आए, ये हमको बर्दाश्त नहीं है। हम अपने देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं।



पूरे भारत में भुट्टो के बयान पर दिख रहा आक्रोश 



दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। बिलावल भुट्टो के दिए इस बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है और पूरे भारत में भुट्टो के बयान पर आक्रोश देखा जा रहा है। इसके साथ ही तीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। बिलावल भुट्टो के इस बयान को लेकर बीजेपी ने 17 दिसंबर को शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।

 



ये भी पढ़ें...






विपक्षी पार्टियों ने भी की पाक के मंत्री की निंदा 



भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर करारा जवाब दिया था। कश्मीर के मुद्दे पर बिलावल भुट्टो और हिना रब्बानी के दिए बयान पर जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद भुट्टो ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। बता दें कि देश के तमाम राजनीतिक नेता पाकिस्तान के विदेश मंत्री के इस बयान को निम्न स्तर का बता रहे हैं तो वहीं शिवसेना उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पीएम पर दिए बयान को लेकर उस शख्स को इतनी अहमियत नहीं देनी चाहिए, जिसका कोई वजूद नहीं है। इस बीच कांग्रेस के नेताओं ने भी पीएम मोदी पर दिए बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा की है।



रायपुर में बिलावल भुट्टो के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपाई



पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी के विरोध में शनिवार को राजधानी में भाजपाई सड़क पर उतरे। भाजयुमो के साथ ही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता जयस्तंभ चौक पर भुट्टो का पुतला फूंका और उनके बयान की निंदा की। भाजयुमो नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान और अराजकता एक दूसरे के पूरक बन गए हैं। हर मोर्चें पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दिखाता है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto Bilawal's objectionable statement on PM Narendra Modi CM Bhupesh expressed displeasure over Bilawal's statement पाकिस्तान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो बिलावल का पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान बिलावल के बयान पर सीएम भूपेश ने जताई नाराजगी