छत्तीसगढ़ में ''भरोसे का बजट'' पेश, द सूत्र की खबर पर मुहर, महिला और युवा केंद्रित बजट, सीएम बघेल ने किए कई एलान

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में ''भरोसे का बजट'' पेश, द सूत्र की खबर पर मुहर, महिला और युवा केंद्रित बजट, सीएम बघेल ने किए कई एलान

Raipur.छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भरोसे का बजट पेश किया है। सीएम भूपेश ने कहा है कि प्रदेश कि प्रगति हमारा संकल्प है। छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादों को पूरा करने बाधाओं के बीच निर्णय पर अडिग रहे है। छत्तीसगढ़ में बजट को लेकर द सूत्र ने पहले ही अपने पाठकों को खबर में बताया था कि इस बार प्रदेश के बजट में महिला और युवा को केंद्रित रखा जाएगा। जिसके बाद आज बजट पेश करने के दौरान द सूत्र की खबर में मुहर लगी है।



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया है। इस दौरान सीएम ने 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम उन्हें 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता की घोषणा की है। आंगनबाड़ी कार्रकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढाकर 10 हजार किया गया है। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया है।



मुख्यमंत्री ने की नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा की है। 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे। मनेंद्रगढ़ ,जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। सीएम भूपेश ने बजट में ऐलान किया है।



बजट में ऐलान किया गया है कि उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सलेंस की स्थापना होगी। 5 नए जिलों में उप-संचालक कृषि कार्यालय की स्थापना की जाएगी। धमधा में शास बीज प्रसंस्करण केंद्र हेतु प्रावधान किया गया है। पशु चिकित्सा दतरेंगा रायपुर में राज्य पशु चिकित्सा के लिए प्रावधान है।




मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को हमने धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है। 1 करोड़ 7 लाख मीट्रिक टन उपार्जित किया है। राजनांदगांव, रायगढ़ जिले में नवीन उर्वरक प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त सेटअप के लिए प्रावधान। रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों की गुणवत्ता युक्त परीक्षण के लिए रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान है। 



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट भाषण में अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नवीन तहसीलों के गठन की घोषणा की। तहसील कार्यालयाें में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। वहीं राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान है। राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान।





Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Budget news Raipur Budget News bharose ka budget cm bhupesh baghel budget छत्तीसगढ़ बजट न्यूज रायपुर बजट न्यूज भरोसे का बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट