Raipur. छत्तीसगढ़ में गौठान को लेकर जमकर सियासी बवाल देखने को मिल रहा है। इस तरफ बीजेपी का अभियान चल रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं थक रही है। सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा है कि बड़ी गाड़ी और विदेशी कुत्ते रखने वाले गौशाला और गौठान में अंतर नहीं जानते हैं। वहीं सीएम ने बीजेपी की हर चीज को स्क्रिप्टेड बताया है।
बीजेपी की गौठान मुहिम को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इनको गौशाला और गौठान में अंतर नहीं पता है। बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, बीजेपी बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमते हैं.. विदेशी कुत्ते रखते हैं। अब चुनाव आ गया तो गौठान जा रहे हैं। अच्छी बात है जाएं वहां का अनुभव हमको बताएं। कुछ कमी है तो वह बताएं सुझाव दें। विपक्ष की भूमिका निभाएं। लेकिन बीजेपी गाय गौठान की बात करती हैं पहले वह गाय की सेवा कर ले। बीजेपी के पास कोई काम धाम नहीं है। बीजेपी का दिक्कत यह है कि उनका सब चीज स्क्रिप्टेड रहता है। छत्तीसगढ़ मॉडल को दुनिया देख रही है अन्य राज्यों से टीम आई है। उन्होंने तारीफ की है हमारी योजना की।
यह खबर भी पढ़ें...
ननकीराम कंवर के कांग्रेस प्रवेश को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ननकीराम कंवर आदिवासी नेता हैं, वरिष्ठ नेता हैं, सम्माननीय हैं अगर वह आते हैं तो उनका स्वागत है। इसके साथ ही सीएम भूपेश ने रामायण महोत्सव को लेकर कहा है कि हमें उम्मीद है कि सभी अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी आएंगे। छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर विदेशी कलाकार भी आएंगे। उनके साथ ही देसी कलाकार भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे सभी का स्वागत है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के पैराग्लाइडिंग पर सीएम ने कहा है कि अच्छी बात है, साहस की बात है। इस उम्र में करना साहस की बात है।