रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- आंकड़ों के साथ धर्मांतरण पर बीजेपी से बहस के लिए तैयार, रासुका को लेकर कही ये बात

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- आंकड़ों के साथ धर्मांतरण पर बीजेपी से बहस के लिए तैयार, रासुका को लेकर कही ये बात

RAIPUR. रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून अर्थात रासुका को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बीजपी पर हमला करते हुए कहा कि आंकड़ों के साथ धर्मांतरण पर बहस के लिए तैयार हूं। बीजेपी शासनकाल में सबसे ज्यादा चर्च बने हैं। उन्होंने रासुका कानून को लेकर कहा कि समय-समय पर राज्य के हित में निर्णय लेना पड़ता है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अलग-अलग धाराओं का प्रयोग किया जाता है।



बीजेपी नेताओं के बयान पर सीएम भूपेश का पलटवार



इमरजेंसी लगने वाले बीजपी नेताओं के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि आज पूरे देश में इमरजेंसी लगी हुई है। कोई बोल पाता है क्या ? बीजेपी के खिलाफ बोलो तो धर्मद्रोही और केंद्र के खिलाफ बोलो तो राष्ट्रद्रोही हो जाते हैं।



सीएम भूपेश ने बताए तुलनात्मक आंकड़े



बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निवेश वाले बयान पर सीएम ने तुलनात्मक आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि बीजेपी सरकार में वर्ष 2017-18 में 2567 करोड़ रुपए का निवेश हुआ और हमारे 4 साल में 79 हजार 828 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। ये आंकड़े भारत सरकार के हैं। निवेश के आंकड़ों पर बीजेपी नेता केवल झूठ बोलते हैं। बीजेपी नेताओं के दिल्ली दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ से कोई केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नहीं बना है। हम चाहते हैं राज्य से भी कोई कैबिनेट मंत्री बने। छत्तीसगढ़ में BJP सांसदों की संख्या ज्यादा है।



कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में बीजेपी



भारतीय जनता युवा मोर्चा की नई कार्यकारिणी की पहली प्रदेश पदाधिकारी बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बीजेपी कार्यालय में हुई। इसमें कांग्रेस सरकार की विफलताओं पर आंदोलन करने के लिए विभिन्न विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीजपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि लोक संपर्क, लोक संग्रह, लोक संस्कार और लोक नियोजन का कार्य करना है। यानी आम जनता से मिलकर उनके समस्याओं को सुनकर उनको साथ लेकर, उनके हित के लिए संघर्ष करना है।



ये खबर भी पढ़िए..



बिलासपुर में 17-22 जनवरी तक कराते चैंपियनशिप, देशभर की 158 यूनिवर्सिटी के 3500 खिलाड़ी आएंगे



हम झूठी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे- अरुण साव



बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि युवा मोर्चा भाजपा, भाजपा का वह शक्ति दंड है जिसकी ताकत से हम इस झूठी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कहा हमें युवाओं के विषयों को लेकर, गांव-गांव, जमीनी स्तर तक जाना है और जनता में विश्वास जगाना है कि जल्द ही उन्हें इस फरेबी सरकार से छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीति केवल शक्ति अर्जन का माध्यम नहीं बल्कि संस्कारवर्धन का माध्यम होना चाहिए। उन्होंने प्रदेश युवा मोर्चा को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश युवा मोर्चा की टीम से पूरी बीजेपी को बहुत अपेक्षा है।


CG News CM Bhupesh Baghel statement in Raipur CM Bhupesh Baghel on religious conversion Bhupesh Baghel ready for debate with BJP Bhupesh Baghel statement regarding Rasuka रायपुर में सीएम भूपेश बघेल का बयान धर्मांतरण को लेकर बोले सीएम भूपेश बघेल सीएम भूपेश बीजेपी से बहस के लिए तैयार रासुका को लेकर सीएम भूपेश का बयान