Raipur. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र पर बरसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस बार सीएम बघेल ने यह बताया है कि जनता के सिर से मोदी का जादू क्यों उतर गया है। दरअसल रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए बघेल ने कहा है कि मोदी जी का जादू इसलिए उतर गया है क्यों कि रोजगार दे नहीं पा रहे हैं। महंगाई अलग बढ़ रही है, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, कैरोसिन की कीमत लगातार बढ़ रही है। लोगों को रोजगार नहीं दे रहे हैं और न ही आडाणी के बारे में कोई जवाब दे रहे हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी दो फाड़ हो चुकी है, अरुण साव का विश्वास अब मोदी और शाह से खत्म हो चुका है। अब बुलडोजर की बात कर रहे हैं। इसका मतलब मोदी और शाह का जादू खत्म और बीजेपी योगी आदित्यनाथ के रास्ते पर चल रही है। इसके साथ ही सीएम बघेल ने कहा है कि इस बार कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ मॉडल चर्चा होगी।
कर्नाटक चुनाव में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा
सीएम भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल पर पूरे देश में चर्चा की जा रही है। इसलिए कर्नाटक चुनाव में छत्तीसगढ़ मॉडल की तर्ज पर जनता के बीच कांग्रेस जाने का काम करेगी। छत्तीसगढ़ मॉडल में किसान, गरीब, युवाओं व्यापारियों सभी के लिए काम किया गया है। हम कर्नाटक के चुनाव में छत्तीसगढ़ मॉडल को बताते हुए जनता के बीच जाने का काम करेंगे।
राहुल गांधी को लेकर भी बोले सीएम
सीएम भूपेश ने कहा है कि एक तो प्रजातांत्रिक लड़ाई है, जिसे हम लोग लड रहे हैं। मशाल यात्राएं किए, बहुत सारे आंदोलन कर रहे हैं। दूसरी तरफ न्यायालय तो राहुल जी पहले ही क्लीयर कर चुके हैं। न्यायालय की जो लड़ाई है, वह लीगल टीम लड़ेगी और दूसरा राजनीतिक लड़ाई है वो हमलोग लड़ेंगे।
इन सबके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना को लेकर कहा है कि इसके बारे में हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गये हैं। टीएस साहब ने मीटिंग ली है, सारे कलेक्टर हैं सारे अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।