रायपुर में सौम्या चौरसिया का चालान आज पेश होने पर संशय; ED से मामला सेट करने का झांसा देकर 20 लाख की ठगी, मुंबई से पकड़ाया

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
रायपुर में सौम्या चौरसिया का चालान आज पेश होने पर संशय; ED से मामला सेट करने का झांसा देकर 20 लाख की ठगी, मुंबई से पकड़ाया

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने कोल घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने ईडी की कार्रवाई को प्रभावित करने और एजेंसी के जॉइंट डायरेक्टर समेत कई अधिकारियों से सीधा संपर्क बताकर मामला खत्म करा देने का झांसा देकर कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद एक आरोपी के परिजन से कथित रूप से 20 लाख ठग लिए। ईडी इस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड मांगेगी। वहीं दो खनिज अधिकारियों की रिमांड भी ईडी आज मांगेगी। रायपुर कोर्ट में ईडी आज उन चार आवेदनों पर अपना पक्ष रखेगी, जिसमें ईडी पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए हैं। खबरें हैं कि कोयला घोटाला और वसूली रैकेट मामले के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी को कथित रूप से सबसे ज्यादा प्रभावशाली बनाने वाली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया के विरुध्द चालान आज पेश नहीं होगा। 



ईडी ने मुंबई से पकड़ा बतोलेबाज



प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मुंबई से राकेश चौधरी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। राकेश चौधरी के बारे में मिली जानकारी के अनुसार कोयला घोटाला और वसूली मामले में जिसमें सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, निलंबित IAS समीर बिश्नोई और सौम्या चौरसिया समेत तीन अन्य केंद्रीय जेल में बंद हैं। उसी मामले में आरोप है कि मुंबई निवासी राकेश चौधरी ने जेल में बंद इन आरोपियों में से एक के रिश्तेदारों से यह बात कहकर बीस लाख ले लिए कि उसके ईडी में गहरे संपर्क हैं और जॉइंट डायरेक्टर समेत ईडी के कई अधिकारियों को बोल कर पूरे केस में राहत दिला देगा। ईडी से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि बुनियादी तौर पर राकेश चौधरी “बंटी-बतोलेबाज” ही है। 



चार आवेदनों पर ईडी देगी जवाब



ईडी के खिलाफ क़रीब चार आवेदन रायपुर कोर्ट में हैं। इन आवेदनों में ईडी पर प्रताड़ित किए जाने और जबरन बयान/दस्तखत लेने जैसे आरोप हैं। वहीं एक आवेदन में आशंका जताई गई है कि यदि वह ईडी के समक्ष आया तो उसे प्रताड़ित किया जा सकता है। इन आवेदन देने वालों में से एक को ईडी हालिया दिनों गिरफ़्तार कर चुकी है। इनमें से एक आवेदन में ईडी पर प्रताड़ित करने के साथ साथ आंख पर स्थाई नुकसान पहुंचाने का आरोप भी लगाया गया है। ईडी इन सभी आवेदनों पर जवाब पेश करेगी। 



सौम्या चौरसिया के खिलाफ चालान पर संशय

 

कोयला घोटाला और वसूली मामले में ईडी के अनुसार पूरे गिरोह को संचालित करने वाले सूर्यकांत तिवारी को असीमित ताक़त देने वाली राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया जो कि मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव थीं और निलंबित हैं और जेल में हैं। ऐसी खबरें हैं कि उनके खिलाफ ईडी आज पूरक चालान पेश नहीं करेगी। ईडी को गिरफ्तारी के 60 दिनों के भीतर चालान पेश करना है और उस हिसाब से अभी ईडी के पास वक्त है। सूत्रों के अनुसार ईडी सौम्या चौरसिया के खिलाफ चालान 1 फरवरी तक पेश कर सकती है।


छत्तीसगढ़ कोल घोटाला विवाद छत्तीसगढ़ कोल घोटाला ईडी जांच छत्तीसगढ़ अफसर सौम्या चौरसिया पर आरोप छत्तीसगढ़ कोल घोटाला CG Coal Scam Controversy ED investigate CG Coal Scam Chhattisgarh Officer Soumya Chourasia छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Coal Scam Chhattisgarh News