छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले पर ED की जांच के बीच कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा-रमन सरकार में 4400 करोड़ का शराब घोटाला, की जाए जांच

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले पर ED की जांच के बीच कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा-रमन सरकार में 4400 करोड़ का शराब घोटाला, की जाए जांच








RAIPUR. छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस ने शराब घोटाले को लेकर पूर्व की रमन सरकार पर बड़ा आरोप लगा दिया है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के सरकार में 4 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला हुआ है। यह आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने जांच की मांग की है। इसी के साथ कांग्रेस का कहना है कि 2012 से 2017 के बीच छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए इस महाघोटाला को अंजाम दिया है। कांग्रेस ने इसे दिल्ली की AAP सरकार की BJP का शराब घोटाला बताया है।




'रमन सरकार ने 4400 करोड़ का शराब घोटाला'



सोमवार को प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप है। कांग्रेस ने कहा है कि  रमन सरकार ने 4400 करोड़ का शराब घोटाला किया। बीजेपी सरकार ने ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए नियम में बदलाव किए। 3 साल की CAG की रिपोर्ट में भी कई बातें सामने आई थी। शराब लाइसेंस की शर्तों को भी बदला गया। समुद्र राम सिंह को रमन सरकार ने नियमों के खिलाफ जाकर उसे लंबे समय तक नियुक्ति पर रखा गया। जिसके बाद EOW ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कांग्रेस मांग करती है कि ED तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह, आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल और आयुक्त गणेशंकर मिश्रा के खिलाफ भी 4400 करोड़ के घोटाले की जांच की जाए।





— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 15, 2023





'जांच करने का साहस क्यों नहीं दिखा रही ईडी'



कांग्रेस का कहना है कि सरकार बनने के बाद रमन सिंह ने 2017 में बनाई, आबकारी नीति में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। रमन सरकार के समय वर्ष 2017-18 में छत्तीसगढ़ की आबकारी से राजस्व प्राप्ति 3900 करोड़ थी जो कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वर्ष 2019-20 में 6000 करोड़  हो गयी। रमन सरकार की तुलना में राजस्व प्राप्ति दुगुनी हो गयी। इस प्रकार स्पष्ट हो रहा है कि रमन सरकार के समय सुनियोजित आबकारी घोटाला हो रहा था जिससे सरकार के राजस्व में हानि हो रही थी हमारी सरकार को बदनाम करने के लिये बीजेपी के ईशारे पर ईडी घोटाले के मिथ्या आरोप लगा रही है जबकि हमारे सरकार के समय राजस्व बढ़ा है। ऐसे में रमन सरकार के घोटाले जिसमें स्पष्ट तौर पर राजस्व की कमी से भी साबित है घोटाला हो रहा जिसमें सीएजी ने भी सवाल खड़ा किया था इसकी जांच करने का साहस ईडी क्यों नहीं दिखा रही है? हमारी मांग है कि रमन सरकार के इस शराब घोटाले की ईडी जांच करे।  








रमन सरकार में 4400 करोड़ रुपये का शराब घोटाला रायपुर न्यूज रमन सरकार पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बड़ा आरोप Rs 4400 crore liquor scam in Raman government Chhattisgarh Congress big allegation on Raman Sarkar Raipur News छत्तीसगढ़ शराब घोटाला छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh liquor scam Chhattisgarh News
Advertisment