रायपुर में लगातार प्रदर्शन के बाद अब पुलिस से ED की शिकायत, SIT गठन कर जांच करने की मांग, सूर्यकांत तिवारी को बताया अडाणी समूह का 

author-image
एडिट
New Update
रायपुर में लगातार प्रदर्शन के बाद अब पुलिस से ED की शिकायत, SIT गठन कर जांच करने की मांग, सूर्यकांत तिवारी को बताया अडाणी समूह का 


शिवम दुबे, Raipur. सोमवार को छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड के बाद गरमाई सियायत आज मंगलवार को भी जारी रही है। सोमवार को जुनियर कांग्रेस नेताओं (यूथ कांग्रेस और NSUI) का ईडी दफ्तर के घेराव के बाद आज मंगलवार को सीनियर कांग्रेस (जिला कांग्रेस कमेटी) ने जमकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ जमकर झूमाझटकी भी देखी गई है। प्रदर्शन के बाद शहर के महापौर एजाज ढेबर ने पुलिस अधीक्षक रायपुर के पास ED के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। इसके साथ ही SIT का गठन कर जांच की मांग भी की गई है।




पुलिस से ED की शिकायत 



रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी पुलिस से ED के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत में लिखा गया है कि ED ने केंद्र सरकार के दवाब में आकर कांग्रेस अधिवेशन में बाधा उत्पन्न करने के साथ  कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने का काम कर रही है। साथ ही ED कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को परेशान और प्रताड़ित करने का काम कर रही है। 



क्या लिखा है शिकायत पत्र में?

महापौर एजाज ढेबर ने शिकायत पत्र में लिखा है कि ईडी ने पंजीबद्ध प्रकरण में जिन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिन लोगों की गवाही दी गई है उन लोगों ने मीडिया को और लोगों को बताया है कि GP-3 कोयला

खदान, रायगढ़ में परिवहन का कार्य जो जय अम्बे रोड़ लाईन्स जिसमें सूर्यकांत तिवारी और जोगिंदर सिंह व्यावसायिक पार्टनर हैं करती थी, में अडाणी समूह के कर्मचारी रू.70/- प्रति टन के हिसाब से परिवहन में नगद लेते थे और अडाणी समूह का कार्य सूर्यकांत तिवारी देखता था तथा सूर्यकांत तिवारी छग में अडाणी समूह के लिए वर्ष 2010 से कार्य कर रहा है, उपरोक्त संबंध में जानकारी होने के उपरांत भी ईडी ने अडानी समूह के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है तथा उपरोक्त तथ्य को छुपा रही है एवं मनगढ़ंत तथा झूठे तथ्य एवं साक्ष्य का निर्माण कर कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों के विरूद्ध कार्रवाई कर कांग्रेस के अधिवेशन की सफलता में बाधा उत्पन्न कर रही है। ईडी छग में केंद्र शासन एवं भाजपा के दिशा निर्देशों में कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है ताकि इस वर्ष होने वाले चुनावों में भाजपा को फायदा मिल सके। ईडी केंद्र शासन और भाजपा के निर्देश में कानून एवं संविधान के विरुद्ध कार्य कर रही है। 




SIT गठन करने की मांग



महापौर एजाज ढेबर ने मांग की है कि अडाणी समूह द्वारा रू.70/- प्रति टन के हिसाब से कोयले के परिवहन में नगद वसूली जो कि सूर्यकांत तिवारी (केंद्रीय जेल में निरूद्ध) तथा उसके व्यावसायिक पार्टनर के माध्यम से लिया जाता था, जिसका अधिकृत बयान सूर्यकांत तीवारी और उनके पार्टनर जोगिंदर सिंह द्वारा इनकम टैक्स और ईडी में दिया गया है, अतएव आप इन व्यक्तियों से पूछताछ कर अडाणी समूह के विरूद्ध उचित कार्रवाई करने और उपरोक्त गैरकानूनी कृत्य के संबंध में पुलिस द्वारा एवं विशेष जांच समिति (S. I.T.) का गठन कर जांच उपरांत उचित कानूनी करने बात शिकायत पत्र में कही है। 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Mayor Aijaz Dhebar छत्तीसगढ़ ईडी छापे महापौर एजाज ढेबर CG ED raids Raipur Ed raid Complaint रायपुर ईडी छापा शिकायत