रायपुर में कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल बोले- राहुल गांधी आधुनिक भारत के महात्मा गांधी, मंत्री शिव डहरिया ने भी किया समर्थन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल बोले- राहुल गांधी आधुनिक भारत के महात्मा गांधी, मंत्री शिव डहरिया ने भी किया समर्थन

RAIPUR. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद उनके समर्थन में कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा है कि राहुल गांधी नए महात्मा गांधी के रूप में उभर रहे हैं। राहुल गांधी आधुनिक भारत के महात्मा गांधी हैं। राहुल गांधी हमेशा सत्य बोलते हैं। अमितेश शुक्ल के बयान पर मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से किए हैं, तो गलत क्या है? महात्मा गांधी की तरह सच की लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं।



मंत्री शिव डहरिया का बयान



कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा कर्मचारियों से मारपीट और कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू द्वारा तहसीलदार को अपशब्द कहने के मुद्दे पर मंत्री शिव डहरिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 15 साल की बीजेपी सरकार ने नौकरशाही को बिगाड़ कर रखा था। कुछ अधिकारी 15 साल में निरंकुश हो गए थे। इसमें से बहुत सारे लोग सुधर गए हैं और बहुत लोग नहीं सुधरे हैं उसे ठीक करना होगा। मंत्री डहरिया ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की आवाज को उठाते हैं। कभी-कभी भाववेश में गुस्सा आ जाता है।



राहुल गांधी के साथ खड़ा है छत्तीसगढ़



राहुल गांधी की संसद सदस्यता और आवास खाली करने के नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। आज इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और कांग्रेस पदाधिकारी सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर राहुल गांधी के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर में लिखा कि तानाशाही से लोकतंत्र सदैव डटकर लड़ा है, छत्तीसगढ़ भी एकजुट राहुल गांधी के साथ खड़ा है।



ये खबर भी पढ़िए..



सीएम भूपेश बघेल का सवाल- ED की जांच कब हुई? डॉ. रमन सिंह बोले- आपके 2 अधिकारियों ने जमानत ली, आपको पता ही नहीं, आश्चर्य है!



'राहुल गांधी को घर और सदस्यता की जरूरत नहीं'



पीसीसी प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी को घर और सदस्यता की जरूरत नहीं क्योंकि राहुल गांधी देश के लोकतंत्र और आम नागरिक की आवाज है जो कभी दब नहीं सकती। वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने ट्वीट में लिखा कि छत्तीसगढ़ राहुल गांधी के साथ खड़ा है। केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार तानाशाह सरकार प्रजातंत्र का गला घोटने का काम कर रही है।


राहुल गांधी से महात्मा गांधी से तुलना कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी पर बयान comparison of Rahul Gandhi with Mahatma Gandhi Congress MLA Amitesh Shukla Statement on Rahul Gandhi in Chhattisgarh Minister Shiv Dahria मंत्री शिव डहरिया