Raipur. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस विधायक की दादागिरी का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में विधायक बैंक के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं। इसके बाद रामानुजगंज विधानसभा से विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए आईजी को ज्ञापन सौंपा है। बताया जा रहा है कि विधायक बृहस्पति सिंह ने रामानुजगंज शाखा के कर्मचारियों के साथ मार-पीट और गाली-गलौज भी की है। जिसका वीडियो बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। अब विधायक बृहस्पति सिंह के मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद बैंक कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज शाखा के दो कर्मचारियों के साथ बृहस्पति सिंह ने मारपीट की है।
जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
वीडियो के वायरल होने के बाद ज़िला सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने आईजी को विधायक द्वारा की गई मारपीट और गाली गलौज करने के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि रामानुजगंज शाखा में लिपिक के पद पर कम करने वाले राजेश पाल और भृत्य अरविंद सिंह के साथ बृहस्पति सिंह ने मारपीट की है। इस घटना के समय सैकडों किसानो के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे। इतने लोगों के सामने बेज्जती की गई है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है। इस प्रकार के कृत्य होने से बैंक के कर्मचारी अपमानित महसूस कर रहे हैं। स्थानीय विधायक पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए नहीं तो 2 दिन की छुट्टी के बाद अनिश्चित काल तक बैंक बंद रखेंगे। मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में विधायक बृहस्पति सिंह का बैंक कर्मचारी को थप्पड़ मारने के मामले में बीजेपी अब जमकर कांग्रेस पर हमला बोल रही है। बीजेपी सोशल मीडिया में वीडियो डालकर कांग्रेस नेता को ट्रोल कर रही है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने मामले को ट्वीट कर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है