Raipur. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कड़ा हमला बोला है। कुमारी सैलजा का कहना है कि राहुल गांधी को लेकर बीजेपी ने बार-बार झूठ बोला है। राहुल गांधी की सदस्यता जिस तत्परता से खत्म की गई है वह गहरी चाल है। वहीं बीजेपी को लेकर कुमारी सैलजा ने बयान दिया है कि सदन में कोई भी बात या कविता बीजेपी अपने ऊपर ही लेती है... मतलब दाल में कुछ तो काला है।
सदस्यता खत्म करना बीजेपी की गहरी चाल- कुमारी सैलजा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कुमारी सैलजा का कहना है कि देश भर में ऐसा मुद्दा सामने आया जैसा किसी नहीं देखा होगा। राहुल गांधी के साथ पिछले दिनों चाहे वह कोर्ट का फैसला हो या उसके बाद का घटनाक्रम.. सिर्फ कोर्ट के फैसले की बात नहीं है। सदस्यता किस तत्परता से खत्म की गई है, उससे पता चलता कि बीजेपी की यह गहरी चाल है।
राहुल गांधी की पदयात्रा से माहौल बदला- सैलजा
राहुल गांधी की पदयात्रा के बाद माहौल बदल रहा था। फिर अचानक राहुल गांधी के ऊपर कार्यवाही क्यों? शायद देश के पीएम की दुखती रग पर हाथ रखा इसलिए.. अडाणी के सेल कंपनी पर 20 हजार करोड़ कहां से आया? इन सब में एक चीनी नागरिक शामिल है यह सवाल राहुल गांधी ने पूछा साथ यह भी पूछा कि पीएम का अडाणी से रिश्ता क्या है? विमान की तस्वीरें सब देख चुके है कि यह रिश्ता कोई आज से नहीं है। मोदी जी ने सवालों का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा। जबकि पीएम को विपक्ष के सीनियर नेता का जवाब देना चाहिए था।
...मतलब दाल में कुछ काला है- सैलजा
राहुल गांधी के सवाल सदन से हटा दिए गए। मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो बात बोली उसे भी हटा दिया गया इनको लगता है कि कोई भी कविता और कोई भी बात उन्हें अपने ऊपर ही लगती है। इसका मतलब दाल में कुछ काला है। आखिर क्या कारण है कि सत्ता पक्ष सदन चलने ही नहीं देता? क्यों कि सदन चलेगा तो सवाल सामने आएंगे मुद्दे उठाए जाएंगे। राहुल गांधी को लेकर सत्ता पक्ष ने बार बार झूठ बोला है। जहां एक ओर सदन कार्यवाही को रोका गया दूसरी ओर सूरत कोर्ट का घटनाक्रम चल रहा था।
सैलजा बोलीं- मकान खाली करवाना निम्न स्तर का... OBC कहां से आ गया?
राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर कहा जाता है कि अपना मकान खाली कर दीजिये। इनकी सोच का प्रमाण का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है। बात मकान की नहीं उनकी सोच की है.. जब कुछ नहीं सूझता तो आरएसएस की धारणा डाल दी। इसमें ओबीसी कहां से आ गया? राहुल गांधी ने कभी ऐसी बात नहीं की है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीबों के साथ खड़ी रही है। क्या भ्रष्टाचार की कोई जाति होती है.. जाति के आधार पर लोगों का बीजेपी बांटना चाहती है। मानहानि के अनेकों केस आते हैं अदालत में.. कोई ऐसा केस बताइये कि इतनी तत्परता से सजा सुनाई गई हो.. गंभीर मामलों में आरोपियों को सिर्फ एक साल की सजा मिली। उनकी सदस्यता क्यों नहीं रद्द की गई?