छत्तीसगढ़ में ED के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, मेयर के घर के बाहर लगाया टेंट, पोस्टर्स में लिखा- धननेता के घर जाओ, जननेता के नहीं

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में ED के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, मेयर के घर के बाहर लगाया टेंट, पोस्टर्स में लिखा- धननेता के घर जाओ, जननेता के नहीं








Raipur. छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई जारी है। बुधवार सुबह ED ने महापौर एजाज ढेबर के घर का दरवाजा भी खटखटाया है। फिलहाल मेयर के यहां प्रवर्तन निदेशालय जांच पड़ताल कर रही है। इसी के बीच कांग्रेस का प्रदर्शन फिर से शुरु हो गया है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मेयर के घर के बाहर इकठ्ठा हो रहे हैं। ED की कार्रवाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी जारी है। 



'धननेता के घर जाओ, जननेता के नहीं'



मेयर एजाज ढेबर के घर के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ दिग्गज नेता भी पहुंचे हुए हैं। जहां एक ओर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर नेताओं ने अपने हाथ में पोस्टर्स पकड़ रखे हैं। जिसमें लिखा है कि- धननेता के घर जाओ, जननेता के नहीं... ED वालों के अंबानी/अडाणी का घर नहीं हैं... ये अंबानी का घर भी नहीं है। विधायक विकास उपाध्याय, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी, शहर जिलाअध्यक्ष गिरीश दुबे, निगम मंडल के सन्नी अग्रवाल, ज्ञानेश शर्मा और कांग्रेसी पार्षद प्रदर्शन करते हुए महापौर एजाज ढेबर के बाहर बैठे हुए हैं। 



मंगलवार को भी कई जगह छापा



पिछले लगभग 6 महीने से ज्यादा समय से छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई जारी है। वहीं मंगलवार को ED ने रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़ समेत कई शहरों में छापामार कार्रवाई की है। इनमें कई बड़े उद्योगपतियों के यहां रेड की कार्रवाई की गई है। इसके बाद आज बुधवार को भी छत्तीसगढ़ के कई अधिकारियों और नेताओं के घर के ED के पहुंचने की खबर सामने आ रही है। वहीं फरवरी में हुए कांग्रेस के महाधिवेशन के दौरान भी ED ने कई कांग्रेस नेताओं के यहां रेड मारकर कार्रवाई की थी। हालांकि मंगलवार और बुधवार को छत्तीसगढ़ में पड़ी रेड के बारे में ED ने कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है। वहीं छत्तीसगढ़ में ईडी ने अब तक कोयला परिवहन घोटाला मामले में आईएएस समीर बिश्नोई, सीएम कार्यालय की उप​सचिव सौम्या चौरसिया, कोयला दलाल सूर्यकांत तिवारी, कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी समेत दो माइनिंग अफसरों को गिरफ्तार कर चुकी है।

 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh ED Raids छत्तीसगढ़ ईडी के छापे ed raids on congress leader कांग्रेस नेता पर ईडी के छापे ED raids Mayor Aijaz dhebar ईडी के छापे मेयर एजाज ढेबर