रायपुर में कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह, मुंह में ताला लगाकर विरोध करते दिखे MLA, देशभर में राहुल की सदस्यता खत्म होने का विरोध

author-image
एडिट
New Update
रायपुर में कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह, मुंह में ताला लगाकर विरोध करते दिखे MLA, देशभर में राहुल की सदस्यता खत्म होने का विरोध






RAIPUR. छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने का विरोध नहीं थम रहा है। 23 मार्च यानी गुरुवार राहुल गांधी को गुजरात के एक कोर्ट से मोदी सरनेम मामले में सजा सुनाए जाने के बाद से ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। आज 26 मार्च को कांग्रेस देशभर में संकल्प सत्याग्रह कर रही है। इस दौरान राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से रायपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।



विधायक ने मुंह पर लगाया ताला 



छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायक ने अपने मुंह पर ताला लगाकर राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने का विरोध जताया है। विधायक विकास उपाध्याय ने मुंह पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया है। वहीं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के दिग्गज नेताओं ने हाथ में मोदी सरकार के खिलाफ लिखे नारों की तख्ती पकड़ कर अपना विरोध जता रहें हैं। रघुपति राघव राजा राम भजन के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने  मौन धारण कर संकल्प सत्याग्रह की शुरुआत की है।



सदस्यता खत्म होने पर रायपुर में बवाल 



राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सूरत गुजरात की एक कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई है। इसके खिलाफ पूरे देश में कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन कर रही है। 24 मार्च को इसी दौरान बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की आपस में भिड़ंत भी गई। विरोध दर्ज कराते हुए पहले युवा कांग्रेस ने रायपुर के बीजेपी कार्यालय में काली स्याही फेंकी जिसके बाद वहां बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प हुई तो इसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस के राजीव भवन पर हमला बोला। राजधानी रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ता जब राजीव भवन पहुंचे तो वहां माहौल बेकाबू हो गया। कांग्रेस बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झड़प तो हुई ही साथ ही पत्थरबाजी भी की गई। इसका आरोप दोनों ही पार्टी एक- दूसरे पर लगा रही है। हालांकि पूरे मामले में रायपुर पुलिस ने 3 FIR दर्ज की जिसमें से 2 FIR बीजपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ और 1 FIR कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ। 




 


छत्तीसगढ़ कांग्रेस  विरोध रायपुर न्यूज Sankalp Satyagraha in Raipur Chhattisgarh Congress Protest Congress Sankalp Satyagraha Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज कांग्रेस संकल्प सत्याग्रह रायपुर में संकल्प सत्याग्रह Chhattisgarh News
Advertisment