/sootr/media/post_banners/316d0eb82848c96d07270523e64dcebc5152411d7e6fb93649ea6fe4bc39d597.jpeg)
RAIPUR. कर्नाटक चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रचने की कांग्रेस ने एक ऑडियो-वीडियो को सुनाते हुए कहा कि बीजेपी के नेता न केवल गंदी गालियां और भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं खड़गे साहब और उनके परिवार के लिए, बल्कि मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी और उनके पूरे परिवार का सफाया करने की बात कर रहे। इसके बाद छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कांग्रेस बीजेपी पर हमलावार हो गई है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं ने इसे बीजेपी नेताओं का षड्यंत्र बताया है।
कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
इस पूरे मामले में रायपुर में कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष ने कहा कि जिस प्रकार से बीजेपी नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रहे हैं, उससे समझ में आता है कि बीजेपी कांग्रेस पार्टी से मानसिक तौर पर हार चुकी है। बीजेपी ध्रुवीकरण, सांप्रदायिकता जैसे अपने पुश्तैनी दांवपेच अपनाने के बाद भी कर्नाटक में खुद को हारता हुआ महसूस कर रही है। अमित शाह अपनी हार से डरकर कर्नाटक की जनता को धमकाने से भी नहीं चूक रहे हैं और खुलेआम कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार आने पर राज्य में सांप्रदायिक दंगे होंगे। बीजेपी अपनी हार से बचने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। गोड़से के अनुयायी जब भी कांग्रेस की विचारधारा से हारते हैं तो कांग्रेस नेतृत्व की हत्या की साजिश रचना शुरू कर देते हैं।
'इस साजिश के पीछे बीजेपी का हाथ'
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही बीजेपी विधायक और महासचिव मदन दिलावर ने मल्लिकार्जुन खड़गे की मृत्यु की कामना की थी और कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष 80 साल के हैं और भगवान उन्हें कभी भी उठा सकते हैं। अब चितपुर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार मणिकांत राठौर के द्वारा मलिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार की हत्या की साजिश बीजेपी रच रही है। मणिकांत राठौर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बोम्मई का करीबी होना और बीजेपी नेतृत्व का इस मामले पर चुप रहना ये प्रमाणित करता है कि इस साजिश के पीछे बीजेपी का ही हाथ है।
सुशील आनंद शुक्ला का बयान
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मणिकांत राठौर के वायरल ऑडियो से स्पष्ट समझ में आता है कि बीजेपी, कांग्रेस के नेताओं को जख्मी कर उनकी हत्या कर चुनाव जीतना चाहती है। कर्नाटक की जनता को बताने के लिए बीजेपी के पास ना तो मुद्दा है ना कोई योजना है और 40 प्रतिशत कमीशन लेने वाली कर्नाटक की बीजेपी सरकार को बदलने का मन कर्नाटक की जनता ने एक बना लिया है ऐसे में करारी हार और मोदी की गिरती छवि को बचाने के लिए बीजेपी अब षड्यंत्र कर रही है। सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी जनसमर्थन खो रही है।
ये खबर भी पढ़िए..
ये है मणिकांत राठौड़
बीजेपी ने मणिकांत राठौड़ को गुलबर्गा (कलबुर्गी) जिले की चित्तापुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। इसी सीट से मल्लिकार्जुन के बेटे और प्रियंक खड़गे कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और यहीं से वे मौजूदा विधायक भी हैं। इससे पहले मणिकांत राठौड़ को 1 साल के लिए कलबुर्गी से निर्वासित किया जा चुका है। 48 वर्षीय राठौड़ के खिलाफ कलबुर्गी समेत कर्नाटक के कई जिलों में लगभग 40 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके खिलाफ आरोपों में हत्या, ड्रग्स और नशीले पदार्थों की तस्करी, आपराधिक धमकी और अवैध रूप से हथियार रखना शामिल है।