Raipur. राहुल गांधी मसले को लेकर कांग्रेस प्रदेश भर में आंदोलनों के ज़रिए लोगों का ध्यान इस मुद्दे पर आकर्षित कर समर्थन जुटाएगी। प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा ने पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम समेत मंत्रिमंडल के सदस्यों की मौजूदगी में कांग्रेस की बड़ी बैठक में यह फ़ैसला लिया है। प्रदेश संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा है “न्यायपालिका का आदर करते हैं और क़ानून के हिसाब से लड़ाई भी लड़ेंगे।”
जमकर बरसीं कुमारी सैलजा
राहुल गांधी के मसले को लेकर केंद्रित इस बैठक में जिसमें कि इस मामले को लेकर प्रदेश स्तरीय रणनीति बनी है। इस बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कुमारी सैलजा ने राहुल गांधी के बयान को ओबीसी से जोड़ने पर जमकर लानत मलामत की। कुमारी सैलजा ने कहा
“धर्म जाति के नाम पर राजनीति बीजेपी करती रही है। अब इसमें ओबीसी कहाँ से आ गया ?यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। हर बूथ हर ब्लॉक और हर ज़िले में जाएँगे।यह राहुल नहीं देश का मुद्दा है। कांग्रेस सदन से सड़क तक इस मुद्दे को लेकर जाएगी। मसला अड़ानी है, जब सवाल हुए तो प्रधानमंत्री जी को हर सवाल का जवाब देना था ना कि राहुल गांधी की बात को एक्सपंज करना था।”
खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने छेड़ा आरक्षण का मुद्दा
बैठक के दौरान मंत्री अमरजीत सिंह भगत राज्यपाल के बयान पर पलटवार किया है। अमरजीत सिंह ने कहा है कि आरक्षण हमारा अधिकार इसे लेकर रहेंगे। बीजेपी पर्दे के पीछे छिपकर आरक्षण रोकना चाहती है। ये बीजेपी को भारी पड़ेगा। आरक्षण लटकाने का काम करेंगे तो आने वाले समय में लड़ाई और तेज होगी। दरअसल राज्यपाल विश्व भूषण ने कहा था कि यह मामला पिछले गवर्नर के समय का है, जो विवादित था। यह स्थिति सभी लोग जानते हैं। विवाद के चलते इस मामले के उसी समय पटाक्षेप हो चुका है। अब इसपर बात करने का कोई औचित्य नहीं है।