याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में 28 मार्च को तड़के से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई फिर शुरू हुई है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की ये कार्रवाई रायपुर-भिलाई समेत कई जगहों पर जारी हैं। इनमें उद्योगपति, जमीन व्यवसाय से जुड़े लोग, राजनेता और ब्यूरोक्रेट शामिल हैं।
सीएम भूपेश के करीबी के यहां भी दबिश
बिलासपुर में ईडी की टीम ने सीएम भूपेश बघेल के बेहद करीबी उस्लापुर निवासी केके श्रीवास्तव के यहां भी दबिश दी है।
इनके यहां पहुंची जांच एजेंसी
ईडी की टीम की उद्योगपति कमल सारडा, जमीन व्यवसाय से जुड़े सुरेश बांधे, डीपीआर दीपांशु काबरा (आईपीएस अफसर), प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल समेत कई रसूखदार लोगों के यहां पहुंची। वहीं, रायगढ़ में कोल व्यवसाय और ट्रांसपोर्ट से जुड़े अनूप बंसल और योगेश सिंघल के यहां ईडी की दबिश पड़ी। रायपुर, भिलाई, रायगढ़ समेत प्रदेश के अन्य जगहों पर भी छापे की खबरें हैं।
खबर अपडेट हो रही है...