छत्तीसगढ़ में ईडी की 2 विधायक, कांग्रेस के कोषाध्यक्ष समेत 7 नेताओं के यहां कार्रवाई, भूपेश बोले- हमारा हौसला नहीं तोड़ पाएंंगे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में ईडी की 2 विधायक, कांग्रेस के कोषाध्यक्ष समेत 7 नेताओं के यहां कार्रवाई, भूपेश बोले- हमारा हौसला नहीं तोड़ पाएंंगे

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 20 फरवरी को कोयला घोटाला और अवैध उगाही मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव समेत 7 कांग्रेस नेताओं के घरों पर दबिश देकर कार्रवाई कर रही है। ईडी की कार्यवाही के राडार में इस बार जितने भी जगह ईडी  की टीम पहुंची है, वे सभी सीएम बघेल के बेहद करीबी हैं। 



इनके यहां पहुंची ED टीम

 

20 फरवरी सुबह से अलग-अलग जगहों पर ईडी की टीम पहुंची। ईडी की यह कार्रवाई पूरी तरह कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों पर केंद्रित है। इनमें खनिज बोर्ड के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रवक्ता आरपी सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, हाउसिंग बोर्ड मेंबर विनोद तिवारी, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल और विधायक चंद्रदेव राय के नाम शामिल हैं।



ये खबर भी पढ़ें...






सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर साधा निशाना




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023



प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना



छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- आज अडाणी जैसे लोगों पर रेड मारने की जरूरत है, जिसने पूरी दुनिया के सामने भारत शर्मसार हुआ है। कांग्रेस हर दिन 3 सवाल करती है, लेकिन ना पीएम जवाब देते हैं ना और कोई। लोकतंत्र में बीजेपी का विश्वास नहीं है। दुनिया देख रही है, देश देख रहा है कि केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है। मीडिया को भी जनता की आवाज नहीं उठाने दे रही है। महाधिवेशन के चुनाव आने वाले हैं, कांग्रेस पार्टी आम लोगों की आवाज दबने नहीं देगी।



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे साथियों के यहां ED ने रेड मारी है। हम महाधिवेशन की तैयारियों को लेकर काम कर रहे हैं। जब भी कोई बड़ा कदम कांग्रेस पार्टी लेती है। तब ऐसी घटनाएं होती हैं। झारखंड में चुनाव की जिम्मेदारी में कई मंत्रियों ने शिरकत की, तब छापा पड़ा। असम, उत्तरप्रदेश, हिमांचल प्रदेश के दौरान भी यही हुआ है। अब जब महाधिवेशन होने वाला था तब लोग आशंका जता रहे थे कि छापा पड़ेगा तो पड़ गया।



24 से कांग्रेस का अधिवेशन, इससे पहले नेताओं के यहां छापे



रायपुर में 24-26 फरवरी तक कांग्रेस पार्टी का महाअधिवेशन होने जा रहा है। इसके पहले प्रदेश में बड़े स्तर पर कांग्रेस नेताओं के घर ईडी का छापा पड़ना कई सवाल खड़े कर रहा है। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले बड़े स्तर पर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के घर ईडी की रेड से प्रदेश की सियासत गरम हो गई है। प्रदेश में ईडी की अवैध कोल परिवहन के मामले में कार्रवाई चल रही थी। इसमें आईएएस अफसर और कोयले से जुड़े व्यापारी ईडी की रिमांड में हैं।


ED Raid on CG Congress Leaders Chhattisgarh ED RAID छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता ईडी छापे Chhattisgarh Coal Scam छत्तीसगढ़ ईडी छापा Chhattisgarh News