IAS दंपती अन्बलगन के घर ईडी का छापा, देवेंद्र नगर और भिलाई के आवासों पर रेड, ऐश्वर्या किंगडम समेत 3 जगहों पर भी दबिश की खबर

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
IAS दंपती अन्बलगन के घर ईडी का छापा, देवेंद्र नगर और भिलाई के आवासों पर रेड, ऐश्वर्या किंगडम समेत 3 जगहों पर भी दबिश की खबर

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई ने 13 जनवरी को फिर जोड़ पकड़ा। देवेंद्र नगर स्थित आईएएस अफसरों की पॉश कॉलोनी में ईडी की टीम ने करीब सुबह 7.15 बजे आईएएस अन्बलगन और उनकी अफसर पत्नी डी अलार्मेलमंगई के यहां दबिश दी। आईएएस अन्बलगन माइनिंग सचिव रहे हैं। ईडी द्वारा पहले गिरफ्तार किए अफसर समीर बिश्नोई के पास माइनिंग विभाग का प्रभार था। खबरें हैं कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ऐश्वर्या किंगडम (रायपुर) समेत 3 अन्य जगहों पर भी गई है, जिसे लेकर फिलहाल पुष्टि नहीं की जा रही। 



ईडी की टीम के एक बिजनेसमैन के यहां भी पहुंचने की खबर है। इस परिवार के एक चर्चित एक्ट्रेस से गहरे रिश्ते हैं। महाराष्ट्र मूल की ये एक्ट्रेस टीवी की दुनिया का बेहद चर्चित चेहरा है।



आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं




  • रायपुर में ईडी ने IAS समीर बिश्नोई, कोल व्यवसायी सुनील अग्रवाल समेत 4 को गिरफ्तार किया, अफसर के घर से 4 करोड़ कैश बरामद



  • ईडी को मिले सबूतों में अम्बलंगन का जिक्र



    समीर बिश्नोई पर आरोप है कि उन्होंने माइनिंग के नियमों को मैनुअल कर दिया था। ईडी को मिले डिजिटल सबूतों में अन्बलगन का जिक्र आया था, लेकिन जिक्र इस रूप में था कि अम्बलंगन उत्खनन के लिए बदले गए नियमों से संतुष्ट और सहमत नहीं हैं। जैसा कि अब तक होता आया है कि ईडी अपनी कार्रवाई का कोई ब्यौरा नहीं देता। इसके लिए तब तकस इंतजार करना पड़ता है, जब तक एजेंसी कोर्ट में रिमांड पत्र या चालान पेश ना करे। 



    वीडियो देखें- 





    खबर अपडेट हो रही है...


    Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh ED RAID छत्तीसगढ़ ईडी छापा ED Raid on IAS Amblangan Couple Action on Sameer Bishnoi Soumya Chourasia आईएएस अम्बलंगन दंपती ईडी छापा आईएएस समीर बिश्नोई पर एक्शन उपसचिव सौम्या चौरसिया