RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राज्य पावर कंपनी ने वेरियेबल कॉस्ट एडजेस्टमेंट (वीसीए) चार्ज को बढ़ा दिया है, जिससे दिसंबर और जनवरी का बिजली बिल प्रति यूनिट 0.49 रुपए (49 पैसे) महंगा होगा। इससे जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। बिजली कंपनी पिछले चार महीने में दूसरी बार बिजली के दाम में इजाफा कर रही है। बिजली कंपनी के अफसरों के अनुसार पावर प्लांट्स में बिजली उत्पादन के लिए मुख्य ईंधन कोयला और तेल है। इनकी कीमत बाजार मूल्य के अनुरूप घटती-बढ़ती रहती है। इसी के अनुसार बिजली के दाम भी बढ़ाए जाते हैं। वहीं, वीसीए चार्ज में हाफ रेट बिजली योजना का लाभ प्रदेश की जनता को मिलना जारी रहेगा।
इस तरह बढ़ेगा बिजली का बिल
बिजली कंपनी अभी तक उपभोक्ताओं से 0.61 रुपए प्रति यूनिट की दर से वीसीए चार्ज ले रही है। दिसंबर और जनवरी के लिए यह बढ़कर 1.10 रुपए प्रति यूनिट हो जाएगा। यानी उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 0.49 रुपए प्रति यूनिट का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इससे पहले बिजली कंपनी ने सितंबर 2022 में भी वीसीए चार्ज 0.23 रुपए प्रति यूनिट की वृद्धि की थी। इस तरह देखा जाए तो चार महीने में बिजली 0.72 रुपए प्रति यूनिट महंगी हो गई है।
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने दी सफाई
बिजली कंपनी के अफसरों का कहना है कि अगस्त और सितम्बर 2022 के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने जो बिजली खरीदी है, उसकी लागत नियामक आयोग से अनुमोदित दर की तुलना में 549 करोड़ रुपए ज्यादा है। इस वृद्धि के कारण दिसम्बर-2022 और जनवरी 2023 के दौरान लागू वेरियेबल कॉस्ट एडजेस्टमेंट (वीसीए चार्ज) में 49 पैसे की बढ़ोत्तरी हो रही है।
इसी साल सितंबर में भी बढ़ाए गए थे दाम
बिजली विभाग ने इस साल सितंबर में भी 30 पैसे प्रति यूनिट बिजली का दाम बढ़ाए गए थे। दरअसल, राज्य सरकार की कंपनी एनटीपीसी से बिजली खरीद रही है। इस बिजली के बदले में सरकार को इस वक्त 40 % अधिक भुगतान करना पड़ रहा है।