ईडी पर CM बघेल बोले-मेरे बोलने के बाद ब्यौरा दिए धन्यवाद, लेकिन किससे कितना तो बताओ, MLA यादव ने पूछा-मेरी कौन सी संपत्ति कुर्क

author-image
एडिट
New Update
ईडी पर CM बघेल बोले-मेरे बोलने के बाद ब्यौरा दिए धन्यवाद, लेकिन किससे कितना तो बताओ, MLA यादव ने पूछा-मेरी कौन सी संपत्ति कुर्क






Raipur. छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर बयान दिया है। सीएम बघेल ने ईडी पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे बोलने के बाद ब्यौरा देने के लिए धन्यवाद लेकिन किसके यहां से क्या-क्या मिला इसकी जानकारी दें। 




सीएम बघेल ने क्या क्या-कहा?



सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा है कि जिनके यहां छापा मारा सभी की जानकारी ईडी को बताना चाहिए। सब के संबंध में अलग-अलग जानकारी देनी चाहिए। मैं ये कह रहा हूँ किस के किसके नाम से कितनी जप्ती हुई, रामगोपाल के यहां कितनी जप्ती हुई.. गिरीश देवांगन के यहाँ कितनी जप्ती हुई.. आर पी सिंह के यहां कितना किया.. विनोद तिवारी के यहां कितना किया.. सनी अग्रवाल के यहां कितना किया.. ये बताओगे या सबका मिलाकर बता दोगे ?आप बताओ न सूर्यकांत के यहां कितना है सौम्या चौरसिया के यहां कितना है। जो व्यापारी है, उद्योगपति हैं, उसके यहां तो मिलेगा ही पैसा.. हमारे कार्यकर्ता के यहां रामगोपाल से लेकर आर पी सिंह तक के यहां कितना ? विज्ञप्ति जारी किए मैं स्वागत करता हूँ। कम से कम मेरे बयान के बाद जारी तो किए लेकिन ये तो बताएं किस के यहां कितना ?




मैंने ED से ट्वीट करके जानकारी मांगी है- देवेंद्र यादव 



वही विधायक देवेंद्र यादव का कहना है कि मैंने स्पष्ट रूप से अपने ट्विटर हैंडल से जवाब मांगा है कि मेरी कितनी संपत्ति कुर्क की है, मेरी कौन सी संपत्ति अटैच की है, जब मेरे वकील को कोई जानकारी नहीं दी गई है, अब तक कोई जानकारी ED द्वारा नही दिया गया है। जो ED सार्वजनिक करे कि 56 करोड़ अटैच हुए है, उसमे मेरी कितने राशि के और मेरी कौन सी संपत्ति है।




बीजेपी पर सीएम भूपेश ने साधा निशाना



छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा है कि नान घोटाला मामले की जांच ईडी क्यों नहीं करती ? डॉ. रमन सिंह से पूछताछ क्यों नहीं हुआ ?जनता का विश्वास सरकार के काम पर है। छत्तीसगढ़ की जनता पर ईडी की कार्रवाई का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। सभी क्षेत्रों में राजस्व में वृद्धि हुई है। किसानों की आय बढ़ी है। हमारा वित्तीय प्रबंधन बाकी राज्यों से अच्छा है। भाजपा को राज्य का विकास बर्दाश्त नहीं हो रहा है।


ED Raids in Raipur रायपुर में ईडी के छापे विधायक देवेंद्र यादव विधायक चंद्रदेव की अचल संपत्ति जप्त छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे सूर्यकांत तिवारी सौम्या चौरसिया रानू साहू की अचल संपत्ति जप्त MLA Devendra Yadav  MLA Chandradev immovable properties Seized Suryakanat Tiwari Soumya Chaurasiya Ranu Sahu immovable properties Seized ED Raids in chhattisgarh Raids छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News