''मुंडन पॉलिटिक्स'' पर पूर्व सीएम रमन सिंह की एंट्री, ट्वीट कर बोले- या तो नारी का सम्मान बचे या सत्ता में कोई भूपेश रहे

author-image
एडिट
New Update
''मुंडन पॉलिटिक्स'' पर पूर्व सीएम रमन सिंह की एंट्री, ट्वीट कर बोले- या तो नारी का सम्मान बचे या सत्ता में कोई भूपेश रहे

Raipur. छत्तीसगढ़ में अनुकंपा नियुक्ती को लेकर पिछले 130 दिनों से ज्यादा समय से विध्वा महिलाओं का आंदोलन चल रहा है। प्रदेश में चल रही 'मुंडन पॉलिटिक्स' में विपक्ष लगातार प्रतिक्रिया दे रहा है। सरकार के खिलाफ एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं। वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीटर पर  भूपेश सरकार पर हमला बोला है। रमन सिंह ने ट्वीट में लिखा है कि 



"कहीं चरणों पर पुष्प बिछे, कहीं सर पर छत्र विशेष रहें... कहीं जमघट में ठहाके उठें, कहीं नारी के कटे हुए केश रहें। अब अनाचार की हद है यह, अब एक गति ही निश्चित है... या तो नारी का सम्मान बचे या सत्ता में कोई भूपेश रहे। दाऊ @bhupeshbaghel याद रखना यह दिन, यह व्यथा व्यर्थ नहीं जायेगी।"




सोमवार को महिला ने कराया मुंडन



राजधानी रायपुर में अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 130 दिन ज्यादा समय से महिलाएं धरना प्रदर्शन कर रही है। अब आंदोलन में सोमवार को एक महिला ने विरोध में मुंडन करा लिया है। आंदोलनकारी महिलाओं ने दावा किया है कि जब सरकार विपक्ष में थी तब माँग को सही बताया था अब जब हम सीएम हाउस के इतने नजदीक 4 महीनों से ज्यादा समय से प्रदर्शन और धरना दे रहे हैं तो भूपेश बघेल झांकने तक को तैयार नहीं है।  आपको बता दें कि अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ 1 सूत्री मांग को लेकर लगभग 4 महीने से ज्यादा समय से डटा हुआ है। अब धरने पर बैठी महिलाओं ने मांग पूरी नहीं होने पर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बजट सत्र में मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सभी विध्वा महिलाएं मुंडन कराएंगी। महिलाओं की बात करें तो यह महिलाएं प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते हुए कई दिवंगत शिक्षकों की पत्नियां है।





क्या है महिलाओं की मांग?



माधुरी मृगे का कहना है की सरकार से हमारी सिर्फ एक सूत्री मांग है जिसके तहत दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति करने की बात कह रही हैं। माधुरी का कहना है कि दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों की हालत दयनीय है। जिसके कारण परिवार चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है। मानवीय दृष्टिकोण से जीवन चलाने के लिए अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की काफी आवश्यकता है।




 


पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह रायपुर न्यूज CM Bhupesh Baghel मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज रमन सिंह ट्वीट Ex Cm dr raman singh Raman singh Tweet Chhattisgarh News