रायपुर में यूट्यूब के नाम पर करोड़ों की ठगी, छग पुलिस राजस्थान पहुंची तो आरोपियों को दूसरे मामलों में जयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
रायपुर में यूट्यूब के नाम पर करोड़ों की ठगी, छग पुलिस राजस्थान पहुंची तो आरोपियों को दूसरे मामलों में जयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार




नितिन मिश्रा, Raipur. साइबर ठग आजकल ठगी के नए नए तरीके खोज रहे हैं। साइबर ठगी का ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमे ठग यूट्यूब में लाइक और शेयर करवाने के नाम पर पैसे की ठगी करते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह गिरोह राजस्थान का है, जिसने अब तक 100 करोड़ रुपयों की ठगी की है। वहीं इन ठगों ने राजधानी रायपुर में भी 5 लोग ठगी का शिकार बनाया है जिनसे ठगों ने लगभग 1 करोड़ रुपए की ठगी की है। 





लाइक और शेयर के नाम पर हो रही ठगी 



जानकारी के मुताबिक 100 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले ये ठग यूट्यूब वीडियो में लाइक, शेयर करवाते हैं और ग्राहक को छोटी सी रकम देकर पहले लालच देते हैं। जब ग्राहक इनके जाल फंस जाता है तो उन्हें ज़्यादा पैसे कमाने का लालच देकर उनसे मोटी रक़म ऐंठ लेते हैं और लोग साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। राजधानी रायपुर में ऐसे ही पांच मामले सामने आए हैं जिसमे लोगों से कुल 1 करोड़ रुपए की ठगी हुई है। 





रायपुर पुलिस पहुंची राजस्थान



ASP अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि साइबर सेल और पुलिस की टीम की संयुक्त कार्रवाई में राजस्थान के गिरोह का होना पाया गया, आरोपियों को गिरफ्तार करने रायपुर पुलिस जयपुर गई। जहां जयपुर की पुलिस ने आरोपियों को अन्य मामलों में गिरफ़्तार कर लिया। आरोपियों ने रायपुर में 1 करोड़ रुपए की ठगी की है। 2 मामले तेलीबांधा थाना, 2 मामले खमरतराई, 1 मामला पंडरी थाने में पंजीबद्ध हुआ है।





ट्रांजिट रिमांड पर आरोपियों को लाया जाएगा 



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुरकुरा, खमतराई में रहने वाले रंजन मिश्रा और  अन्य 3 लोगों को यूट्यूब पर लाइक और शेयर करने के नाम पर ठगी करने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने 4 लोगों को 18 मई को गिरफ्तार कर लिया है। छत्तीसगढ़ में किन- किन लोगों से ठगी हुई है ये पता लगाने ले लिए चारों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया जाएगा।


रायपुर न्यूज रायपुर पुलिस न्यूज छत्तीसगढ़ पुलिस न्यूज छत्तीसगढ़ फ्रॉड लाइक-शेयर के नाम पर छत्तीसगढ़ साइबर फ्रॉड Chhattisgarh Police News Raipur Police News Chhattisgarh Fraud in the name of like-share Chhattisgarh Cyber Froud Raipur News