RAIPUR. छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी भवनों में अब रंग रोगन केवल गोबर के पेंट से किया जाएगा। इसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। ये गोबर पेंट से अब केद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भी प्रभावित हो गए हैं। उन्होंने बघेल सरकार की तारीफ की है। इसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने गडकरी का आभार जताया है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में MSME मंत्री रहते हमने इसकी शुरूआत की थी। प्राकृतिक पेंट का उपयोग न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि किसानों को रोजगार का एक नया अवसर भी प्रदान करेगा, जिससे देश के किसानों को लाभ होगा।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 22, 2022
केंद्रीय मंत्री ने की लोगों से गोबर से बने पेंट का उपयोग करने की अपील
नितिन गडकरी ने बैक टू बैक दो ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागीय निर्माणों में गोबर से बने प्राकृतिक पेंट के इस्तेमाल का आग्रह करते हुए अधिकारियों को निर्देश देने के लिए मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन करता हूं। उनका यह निर्णय सराहनीय और स्वागत योग्य है।
छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागीय निर्माणों में गोबर से बने प्राकृतिक पेंट के इस्तेमाल का आग्रह करते हुए अधिकारियों को निर्देश देने के लिए मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी का अभिनंदन करता हूं। उनका यह निर्णय सराहनीय और स्वागत योग्य है।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 22, 2022
इसके साथ ही नितिन गडकरी ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में MSME मंत्री रहते हमने इसकी शुरूआत की थी। प्राकृतिक पेंट का उपयोग न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा, बल्कि किसानों को रोजगार का एक नया अवसर भी प्रदान करेगा, जिससे देश के किसानों को लाभ होगा।
ये खबर भी पढ़िए...
रायपुर में कांग्रेस के गले का फांस बनी पीएम आवास योजना, राज्य सरकार को घर-घर घेर रहे भाजपाई
सीएम भूपेश बघेल ने जताया आभार
सीएम भूपेश बघेल ने भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना की स्वीकार्यता बढ़ती जा रही है। जहां गोबर से हम लोग वर्मी कंपोस्ट, दिया गो कास्ट बना रहे थे। प्राकृतिक पेंट भी हम लोगों ने बनाना शुरू किया है । राजधानी के नगर निगम कार्यालय की पेंटिंग हम लोगों ने की। हमने निर्णय लिया, जितने भी स्कूल बन रहे हैं, जिसके लिए हमने 1000 करोड़ का प्रावधान किया है, जितनी भी पुताई पेंटिंग होगी, वह प्राकृतिक पेंट से होगी. इस फैसले का केंद्रीय मंत्री गडकरी ने स्वागत किया है। वैसे गडकरी हमेशा नवाचार करने के लिए प्रसिद्ध हैं और प्रोत्सहित भी करते हैं। आज उनका ट्वीट आया उनको बहुत धन्यवाद।
उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय विभागों, निगम-मंडलों और स्थानीय निकायों में रंग-रोगन के काम के लिए गोबर पेंट के इस्तेमाल को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम बघेल ने कहा, निर्देशों का उल्लंघन करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पहले से जारी किए गए निर्देशों के बावजूद अभी भी निर्माण विभाग केमिकल पेंट का उपयोग कर रहे हैं। इसको लेकर सीएम ने नाराजगी जताई है। सीएम बघेल ने कहा, गोबर पेंट का यूज ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा।
क्या होता है गोबर पेंट
छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में बेचे जा रहे गोबर से प्राकृतिक पेंट (रंग) का निर्माण किए जाने की योजना है। इसका उद्देश्य केमिकल पेंट की जगह पर लोगों को कम कीमत में प्राकृतिक पेंट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही गौठानों और महिला समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और गांवों में युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराना है।