डॉ रमन बोले- ''कब तक छग के बेटे शहीद होते रहेंगे ? यह कागज के शेर दाऊ भूपेश मंच पर ही आक्रामक हो सकते हैं, ना नीति है ना नेतृत्व''

author-image
एडिट
New Update
डॉ रमन बोले- ''कब तक छग के बेटे शहीद होते रहेंगे ? यह कागज के शेर दाऊ भूपेश मंच पर ही आक्रामक हो सकते हैं, ना नीति है ना नेतृत्व''

Raipur. दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए नक्सलियों की कायराना करतूत के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में उबाल आ गया है। जहां एक ओर विपक्ष जवानों को नमन-श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं दूसरी ओर भूपेश सरकार के खिलाफ लगातार बयान भी सामने आ रहे हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि कब तक छत्तीसगढ़ के बेटे शहीद होते रहेंगे? यह कागज के शेर दाऊ भूपेश बघेल मंच पर ही आक्रामक हो सकते हैं। ना नीति है ना नेतृत्व हैं।



पूर्व सीएम रमन सिंह का ट्वीट



पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है, इस हमले में शहीद हुए हमारे DRG के 11 वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।




— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 26, 2023



इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीतियों पर कहा कि "फिर 11 घरों में मातम पसर गया, फिर भूपेश बघेल सिर्फ दुःख व्यक्त करते रह गए। आखिर कब तक छत्तीसगढ़ के बेटे ऐसे नक्सली हमलों का शिकार होते रहेंगे, यह कागज के शेर दाऊ भूपेश बघेल मंचों पर ही आक्रामक हो सकते हैं जहां मैदान में लड़ाई लड़नी होती है वहां न तो इनके पास नीति है और न नेतृत्व है।



पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भी सरकार को घेरा



दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक का बड़ा बयान सामने आया है। कौशिक ने कहा है कि ऐसा लग रहा है राज्य की कांग्रेस सरकार नक्सलियों से लड़ना ही नहीं चाहती। आखिर सरकार नक्सलियों से बदला लेना क्यों नहीं चाहती? कहीं न कहीं सरकार की बड़ी चूक हुई। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि नक्सलियों के इस कायराना कृत्य की जितनी भर्त्सना की जाए, वह कम है। बस्तर की धरती से नक्सलियों का समूल नाश ही हमारे शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


नक्सली हमले के बाद घिरी छत्तीसगढ़ सरकार Dharam Lal kaushik and arun saav reaction Ex CM raman Singh on Naxal Attack Chhattisgarh Government surrounded after Naxal attack Naxal attack in CG छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News धरम लाल कौशिक और अरुण साव की प्रतिक्रिया नक्सली हमले पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह