AMBIKAPUR. अंबिकापुर के स्थानीय विधायक और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने प्रदेश में चल रही ईडी की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़ा किया है। मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि कोई भी सरकार या दल हो उस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। भ्रष्टाचार के आरोप लगना और उसे साबित करना दोनों अलग-अलग प्रक्रिया है। ऐसे में ईडी की कार्रवाई खास तौर पर एक विशेष दल या विपक्षी दलों पर हो रही है तो सवाल खड़ा होना लाजमी है।
नान घोटाले पर काई कार्रवाई नहीं
वहीं स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंह देव ने नान घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि इसी छत्तीसगढ़ में नान घोटाला सामने आया था और तीन करोड़ से ज्यादा की राशि जब्त की गई थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है मंत्री टीए सिंह ने कहा कि करीब 95 फ़ीसदी कार्रवाई विपक्षी दलों पर की जा रही है। जिससे सवाल खड़ा होना लाजमी है।
सिंहदेव ने यह भी कहा
ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रदेश में हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर कहीं ना कहीं कांग्रेस खेमा बेहद नाराज हैं और इसे एजेंसियों का राजनीतिक उपयोग भी बता रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिस तरह से कार्रवाई हो रही है, उससे यह लगता है कि विपक्षी दल पर ही सारे आरोप हैं, जबकि दूसरे दूध के धुले हुए हैं। ऐसे में अगर कोई संस्था इस तरह की एक पक्षीय कार्रवाई करे, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि ईडी का राजनीतिक उपयोग हो रहा है।
बीजेपी का जवाब
बता दें कि केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छत्तीसगढ़ में चल रही कार्रवाई को लेकर घात-प्रतिघात का खेल फिर से शुरू हो गया है। एक ओर बीजेपी इसे भ्रष्टाचार से जोड़कर देख रही है तो वहीं कांग्रेस इसे राजनीतिक साजिश बता रही है। बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि अब पूरा प्रदेश और बच्चा-बच्चा जान गया है। ईडी के दफ्तरों को लेकर देश-विदेश की बात मुख्यमंत्री करते हैं। इस प्रदेश में कुछ चीजें सरेआम हो चुकी थी। कोयला परिवहन में खेल हुआ है। इसके बाद से ईडी सक्रिय है और कार्रवाई शुरू की है। इस खेल में जुड़े लोग अब जेल में है। शराब कारोबारी क्या कर रहे हैं?