नितिन मिश्रा, Raipur. विवादों में रही द केरल स्टोरी फिल्म को रायपुर बजरंग दल ने फ्री में दिखाने का एलान किया है। इसके लिए बजरंग दल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में लिखा गया है कि हिंदू बहनों के लिए द केरल स्टोरी फिल्म फ्री में दिखाई जाएगी। यह फिल्म केवल आज यानी 10 मई बुधवार को फ्री में दिखाने की बात बजरंग दल ने की है। यह फिल्म राजधानी रायपुर स्थित 36 सिटी मॉल में फिल्म देखी जा सकती है। वहीं द केरला स्टोरी को लेकर विवाद की स्थिति है। यह फ़िल्म दावा करती है कि क़रीब तीस हज़ार से उपर लड़कियों को प्रभावित कर आईएस में झोंक दिया गया। इसे लेकर मुस्लिमों की और कांग्रेस की आपत्ति है कि यह ग़लत चित्रण कर रहा है। जबकि बीजेपी और संघ के अनुषांगिक संगठनों ने इस फ़िल्म की ज़बर्दस्त हिमायत की है।
यह खबर भी पढ़ें...
राजनांदगांव में पिकअप में धान बीज लेकर आ रहे किसान को थमाया 42 हजार का चालान, बिफरीं विधायक छन्नी साहू ने RTO में दिया मंगलसूत्र
बीजेपी नेताओं ने देखी फ़िल्म
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी कलर्स मॉल में द केरल स्टोरी फिल्म देखने पहुंचे। अरुण साव ने फिल्म देखने के बाद कहा कि जितना सुना था उससे कहीं ज्यादा भावुक करने वाला, मन को तकलीफ़ और दर्द देने वाली फिल्म है। केरल की बेटियों के साथ जिस प्रकार से षड्यंत्र हो रहा है, धोखा हो रहा है, शालिनी से फ़ातिमा बनना और फ़ातिमा बनने के बाद जो कुछ भी उसके साथ अत्याचार हुआ है ये हर एक व्यक्ति को झकझोरने वाला, परेशान करने वाला ये कहानी है हर एक हिंदू मां- बाप इस फ़िल्म को ज़रूर देखे। ताकि हमारी कोई बेटी इस प्रकार के षड्यंत्र में ना फंसे। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी सरकार फिल्म को टैक्स फ्री करे।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि मैं इतनी सारी योजना बताया, कहां से पैसा आता है टैक्स से आता है। भारत सरकार हमको वैसे भी पैसा नहीं देती है तो इसमें GST 18 परसेंट लगता है 9 पर्सेंट राज्य को मिलता है 9 पर्सेंट केंद्र को मिलता है। सरोज पांडे से कहना चाहता हूं केंद्र सरकार से मांग कर ले और पूरे देश में 9 प्रतिशत की छूट करवा लें।