Raipur. भूपेश सरकार में बेहद प्रभावशाली सेवानिवृत्त आईएएस आलोक शुक्ला की संविदा नियुक्ति एक साल के लिए और बढ़ा दी गई है।उनके सभी दायित्व वाले विभाग उनके पास फिर दे दिए गए हैं। रिटायर्ड आईएएस आलोक शुक्ला की संविदा अवधि 31 मई को समाप्त हो गई थी।
दस विभागों का प्रभार निरंतर जारी
सेवानिवृत्त आईएएस आलोक शुक्ला को 30 मई 2020 को तीन वर्ष के लिए संविदा नियुक्ति दी गई थी। उनकी संविदा नियुक्ति 31 मई 2023 समाप्त हो गई थी। राज्य सरकार ने उन्हें दस विभागों का दायित्व दिया था। एक साल के लिए बढ़ाई गई संविदा नियुक्ति में उनके वे सभी दायित्व बरकरार रखे गए हैं।
इन विभागों का प्रभार है डॉ शुक्ला के पास
डॉ आलोक शुक्ला को प्रमुख सचिव संसदीय कार्य विभाग के साथ साथ कौशल विकास, तकनीकि शिक्षा एवं रोजगार विभाग,स्कूल शिक्षा विभाग,ग्रामोद्योग विभाग,अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल,अध्यक्ष व्यापम,और ग्रामीण औद्योगिक पार्क,सी मार्ट तथा गोधन न्याय मिशन समन्वयक का दायित्व मिला हुआ है। डॉ आलोक शुक्ला एक और वर्ष तक इन दायित्वों का निर्वहन करेंगे।