Raipur। छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में लू और बेहद गर्म मौसम ने जनजीवन को परेशान कर दिया है।कल की तरह आज भी छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाक़े में तापमान 40 डिग्री से कम नहीं हुआ,वहीं मुंगेली आज फिर प्रदेश के सबसे ज्यादा गर्म शहर के रुप में दर्ज हुआ है। फ़र्क़ बस इतना है कि कल मुंगेली का तापमान 45 डिग्री के आसपास था तो आज वह 46 डिग्री मापा गया है।जबकि बलौदा बाज़ार 45.4, दुर्ग 44.7,बिलासपुर 44.2 और राजधानी रायपुर 44.1 डिग्री दर्ज है।लेकिन उत्तर छत्तीसगढ़ के उलट दक्षिणी छत्तीसगढ़ में तापमान में कमी है साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के लिए कल का जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें उत्तर छत्तीसगढ़ में लू और हीट वेव जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है।