छत्तीसगढ़ में एक बार फिर जांच एजेंसियों की दबिश, रायपुर में ED होटल-केबल व्यवसायियों तो दुर्ग में CBI कोठारी बंधुओं के यहां पहुंची

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर जांच एजेंसियों की दबिश, रायपुर में ED होटल-केबल व्यवसायियों तो दुर्ग में CBI कोठारी बंधुओं के यहां पहुंची

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में 12 मई को सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दस्तक दी है। सीबीआई की टीम दुर्ग, जबकि ईडी की टीम रायपुर में दो जगहों पर पहुंची। ईडी की टीम होटल और केबल  व्यवसायी गुरुचरण होरा और होटल शैमरॉक के मालिक मनदीप चावला के यहां पहुंची। दुर्ग में सीबीआई की टीम कोठारी बंधुओं के नाम से पहचाने जाने वाले व्यवसायियों के घर पहुंची।



मनदीप का नाम आयकर केस में, लेकिन होरा के यहां वजह साफ नहीं



मनदीप चावला होटल शैमरॉक के मालिक हैं। मनदीप का नाम आयकर विभाग के उस केस में है, जो तीस हजारी कोर्ट में दायर किया गया है। गुरुचरण होरा को लेकर फिलहाल कोई संदर्भ उपलब्ध नहीं है। यह जरूर है कि जिस होटल से शराब व्यवसायी अनवर ढेबर (रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई) गिरफ्तार हुए, वह होटल गुरुचरण होरा का है। गुरुचरण होरा ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव भी हैं।



दुर्ग में कोठारी बंधुओं के यहां सीबीआई



दुर्ग में सीबीआई पश्चिम बंगाल से जुड़े एक पुराने मामले में दुर्ग पहुंची। यह सीबीआई की ओर से रजिस्टर्ड केस नंबर R.C/01/E/2023 है, जिसका संदर्भ पश्चिम बंगाल से है। सीबीआई इस केस के सिलसिले में सुरेश कोठारी सिद्धार्थ कोठारी और श्रीपाल कोठारी की तलाश में आई है।



खबर अपडेट हो रही है...


छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में ईडी-सीबीआई एक्टिव छत्तीसगढ़ में अफसर-कारोबारी निशाने पर छत्तीसगढ़ में जांच एजेंसियों के छापे Chhattisgarh Congress Government ED-CBI active in Chhattisgarh officers-businessmen on target in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज Investigation agencies raid in Chhattisgarh Chhattisgarh News
Advertisment