Advertisment

छत्तीसगढ़ में छजका करेगी गठबंधन या होगा विलय? छजका अध्यक्ष अमित जोगी का ट्वीट- इस हफ्ते लेंगे निर्णय, सभी का आशीर्वाद चाहिए

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में छजका करेगी गठबंधन या होगा विलय? छजका अध्यक्ष अमित जोगी का ट्वीट- इस हफ्ते लेंगे निर्णय, सभी का आशीर्वाद चाहिए

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का क्या विलय होगा या कि गठबंधन होगा, इसे लेकर छजका अध्यक्ष अमित जोगी ने जो संकेत दिए हैं, उसके अनुसार आने वाले 7 दिनों के भीतर इस पर फैसला ले लिया जाएगा। अमित जोगी ने एक पत्र ट्वीट किया है और उस पर लिखा है- मुझे चाहिए हमेशा आपका साथ।







— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 31, 2023

Advertisment





अमित ने पत्र में क्या लिखा है ?





छजका अध्यक्ष अमित जोगी ने पत्र में इस बात का साफ उल्लेख किया है कि विलय और गठबंधन पर लगातार चर्चा पार्टी के भीतर हुई है। आने वाले 7 दिनों में इस पर निर्णय लिया जाएगा। अमित जोगी ने भावनाओं से लबरेज इस पत्र में लिखा है 'पापा के रहते हुए और पापा के जाने के बाद भी आप लोगों ने कठिन समय में जोगी परिवार का साथ नहीं छोड़ा। पार्टी और परिवार में बने रहे। साथ खाए साथ हंसे साथ रोए। मेरे पास शब्द नहीं है, मैं आप लोगों का कैसे धन्यवाद करुं। शीश झुकाकर हाथ जोड़कर आप सभी का कोटि-कोटि आभार प्रकट करना चाहता हूं।'





अमित ने आगे लिखा है

Advertisment





'अब चुनाव में बहुत कम समय बचा है.. मैंने आपने हम सभी ने कई बार पार्टी के और हम सभी के राजनैतिक भविष्य को लेकर कइयों बार चर्चा की है। बहुत ज्यादा इस पर विचार-विमर्श हुआ है। गठबंधन, विलय के सारे विकल्पों पर हमने साथ में काम किया है। बात बहुत साफ है अगर मेरा राजनीतिक भविष्य उज्ज्वल है तो आप लोगों का भी होगा। अगर मेरा नाम उंचा जाएगा तो जोगी परिवार और राजनीतिक विरासत आगे बढ़ेगी जिसका फायदा आप को ही होगा।'





अमित के पत्र के अंतिम चरण में लिखा है





'अब हम रुक नहीं सकते, निर्णायक घड़ी है.. दोनों राष्ट्रीय दलों से टक्कर लेने हमें संसाधन सामर्थ्य चेहरा और रोल मॉडल की आवश्यकता होगी.. इस संबंध में मैं आप लोगों से यह विनती करता हूं और वादा चाहता हूं कि जो भी निर्णय हम इस हफ्ते ले, उसमें आप मेरे साथ खड़े रहेंगे। मैं विश्वास दिलाता हूं आपका भविष्य केवल और केवल उज्जवल ही होगा।'

Advertisment





ये खबर भी पढ़िए..





कांकेर जशपुर के बाद अब राजनांदगाँव में पानी कांड! रेत तस्करों ने बांध के पाँच गेट खोल पानी बहाया ? प्रशासन ने कहा - जांच जारी





अमित ने ट्वीट में मांगा आशीर्वाद





अमित जोगी ने यह पत्र ट्वीट किया है। ट्वीट में अमित जोगी ने लिखा है कि जोगी परिवार के प्रति आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए आभार और धन्यवाद, मुझे हमेशा आपका साथ चाहिए।



Chhattisgarh Janata Congress CJC alliance CJC merger Amit Jogi tweet decision on Chhattisgarh Janata Congress छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस CJC का गठबंधन CJC का विलय अमित जोगी का ट्वीट छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पर फैसला
Advertisment