जशपुर की आदिवासी बेटी रिया एक्का बनीं मिस इंडिया, भिलाई में हुए ग्लैमर इवेंट में जीता खिताब

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update

जशपुर की आदिवासी बेटी रिया एक्का बनीं मिस इंडिया, भिलाई में हुए ग्लैमर इवेंट में जीता खिताब

JASHPUR. जशपुर की रिया एक्का मिस इंडिया बनीं हैं। भिलाई में हुए ग्लैमर इवेंट में रिया ने जशपुर का प्रतिनिधित्व किया और करीब 50 प्रतिभागियों को हराकर खिताब का ताज पहना। 19 साल की रिया ग्रेजुएशन की छात्रा हैं और मॉडलिंग करती हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई में पिछले दिनों हुआ था। 



इवेंट में बतौर जज एक्टर, मॉडल और रियालिटी शो के विनर प्रिंस नरूला, एक्ट्रेस यूविका चौधरी, एक्टर व्योमेश कॉल और रोडीज विनर, एक्टर और मॉडल अरुण शर्मा शामिल हुए थे। रैंप पर वॉक कर रही रिया का हौसला और आत्मविश्वास उसकी जीत का बड़ा आधार बना है। इस कामयाबी के पीछे रिया का हौसला और कड़ी मेहनत है, जिसके कारण लगातार सफल हो रही हैं। 



रिया के पिता सेना में मेजर हैं



जशपुर के बगीचा विकासखंड के डगडऊवा गांव रहने वाली रिया एक्का के पिता सेना में मेजर हैं और मनोरा में पदस्थ हैं। उनकी मां पंचायत सचिव हैं और एक छोटी बहन है। प्रयास पब्लिक स्कूल से 12वीं पास करने के बाद रिया फिलहाल बिलासपुर से ग्रेजुएशन कर रही हैं। उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक है। वह पहले भी कई एलबम में काम कर चुकी हैं। साल 2020 में मिस सरगुजा चुनी गई थीं। 



मुझे अपनी संस्कृति पर गर्व हैः रिया



रिया ने बताया कि वे आदिवासी समाज से हैं और उन्हें अपनी संस्कृति पर गर्व है। वे अपने समाज, परंपरा और संस्कृति के साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती हैं। रिया का सपना है कि वे दूसरों के लिए मिसाल बने और अपनी संस्कृति,समाज का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में उन्हें एक नया मुकाम हासिल करना है, जिसके लिए वे लगातार मेहनत कर रहीं हैं।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Riya Ekka of Jashpur Riya Ekka of Jashpur became Miss India glamor event in Bhilai Riya Ekka album जशपुर की रिया एक्का जशपुर की रिया एक्का बनीं मिस इंडिया भिलाई में ग्लैमर इवेंट रिया एक्का एलबम