छत्तीसगढ़ बजट सत्र के पहले किसान संघ ने खोला मोर्चा, कहा-वादा पूरा नहीं करती सरकार, गांव में शराब बेंचकर जेब खाली करती है

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ बजट सत्र के पहले किसान संघ ने खोला मोर्चा, कहा-वादा पूरा नहीं करती सरकार, गांव में शराब बेंचकर जेब खाली करती है

शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से बजट सत्र शुरु होने वाला है। प्रदेश में भूपेश सरकार का ये आखिरी बजट होगा। इससे पहले कई मांगों के वादे को छत्तीसगढ़ सरकार को  याद दिलाने का सिलसिला शुरु होगया है। जगह-जगह प्रदर्शन कर उम्मीद जताई जा रही है कि भूपेश सरकार इस बजट सत्र में मांगों को पूरा करेंगे। इसी कड़ी में भारतीय किसान संघ ने सरकार के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। किसान संघ ने दो साल के बोनस के वादे, रबी फसलों की खरीदी, धान प्रति एकड़ 20 क्विंटल लेने के साथ अन्य मुद्दों पर धरना प्रदर्शन किया है। बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल पर लगभग 18 जिलों से आए किसानों ने अपने अधिकार के लिए सरकार को उसके किये वादों को याद कराया है। आपको बता दें कि 14 सूत्रीय मांगो को लेकर भारतीय किसान संघ ने आज रायपुर में प्रदर्शन किया है।



'गांव में शराब बेंचकर किसानों की जेब खाली करती है सरकार'



प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान संघ के जिलों से कार्यकर्ताओं ने सरकार को जमकर कोसा है। गरियाबंद के भुवनेश्वर साहू ने इसे सरकार का दोहरा चरित्र बताया है। साहू ने कहा है कि एक ओर किसानों को बोनस देती है दूसरी ओर गांव-गांव में शराब की बिक्री कराकर किसान की जेब खाली करती है। वहीं बिलासपुर के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दूबे ने कहा है कि पावर प्लांट के लिए अधिग्रहित किसानों की भूमि पर वर्षों से कोई उद्योग नहीं लगे हैं ना कोई रोजगार के अवसर उन किसानों को मिले हैं जिनकी भूमि अधिग्रहीत हुई है। ऐसे किसानों को लोहंडीगुड़ा की तर्ज पर उनकी भूमि वापस दिलाई जाए। 




'नेताओं के लिए गुलाब फूल, किसानों के लिए कांटे'



छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आंदोलन करते हुए भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने कहा है कि सरकार खेतों को पानी दे, सिंचाई के साधनों की व्यवस्था करें। सरकार आज गुलाब की पंखुड़ियां अपने नेताओं के लिए सड़क पर बिछा रही परंतु उस गुलाब के पौधों के काटे तो किसानों के हिस्से में आए हैं। सरकार धान तो ले रही है परंतु वह भी पूरा नहीं ले रही है। सरकार किसानों की रबी फसल लेने कोई चिंता क्यों नहीं कर रही है। इसके साथ ही कुरुद के लालाराम चंद्राकर ने कहा है कि प्रशासन में भर्राशाही चल रही है, नकली खाद बनाने वालों पर कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई है।



प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी ने भी सरकार को घेरा 



रायपुर में हुई किसानों की बड़ी रैली के अंत में भारतीय किसान संघ प्रदेश के अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी ने जिलों से आए किसानों को धन्यवाद दिया है। सुरेश चंद्रवंशी ने कहा है कि हमारे सभी किसान अपने खर्च पर इस रैली में सहभागी हुए हैं। हमारा एक-एक कार्यकर्ता 100 किसानों का प्रतिनिधित्व करता है। प्रदेश सरकार दो वर्ष के बोनस देने के वादे पर मुंह छुपा रही है। यदि सरकार किसानों की बात नहीं सुनती है तो भारतीय किसान संघ सरकार के विरोध में और कड़े तेवर अपनाएगा।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Chhattisgarh Kisan Sangh protest protest before budget session छत्तीसगढ़ किसान संघ का विरोध बजट सत्र से पहले विरोध