Raipur. छत्तीसगढ़ में कल यानी 1 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरु हो रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने जानकारी दी है। चरणदास महंत ने सत्र के सम्बंध में बताया कि 1 मार्च से 24 मार्च तक सत्र रहने वाला है। वहीं सत्र में कुल 14 बैठके होंगीं। इसके साथ ही बजट सत्र की शुरुआत छत्तीसढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के अभिभाषण से होगी।
बजट सत्र में क्या-क्या होगा?
विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने जानकारी दी है कि 6 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया जाएगा। वहीं होली के बाद सत्र फिर से शुरु होगा। चरणदास महंत ने बताया कि 1 मार्च को द्वितीय मांग पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2023 -24 का बजट पेश करेंगे। वहीं विनियोग विधेयक पर भी चर्चा की जाएगी। अब तक 1730 प्रश्न आ चुके हैं जिसमें से तारांकित प्रश्न की संख्या 889 है वहीं अतारांकित प्रश्न 741 है। बजट पर 13 मार्च से 22 मार्च तक चर्चा की जाएंगी।
सरकार को घेरेगी बीजेपी
बजट सत्र को नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि 1 मार्च से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हो रहा है। पूरा विपक्ष इस बजट सत्र में हम सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री आवास का मुद्दा ज्वलंत मुद्दा है। जिसको लेकर के पूरे प्रदेश में हर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने बड़े कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इस प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। बिगड़ती कानून व्यवस्था को हम सदन में जोर शोर से उठाएंगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं की पूरे बस्तर क्षेत्र में लगातार शहादत हो रही है। हत्या हो रही है और माओवादियों द्वारा सरकार के संरक्षण में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रमों में जाने से रोका जा रहा है। उन्हें कहा जा रहा है कि वह बीजेपी में क्यों काम कर रहे हैं? इन सारे मुद्दों को हम पूरी संजीदगी के साथ में उठाने वाले हैं। अखंड छत्तीसगढ़ करप्शन में डूबा हुआ है और कर्मचारी अधिकारी के नियमितीकरण का मामला है। लगातार अधिकारी और कर्मचारी पूरे छत्तीसगढ़ में हड़ताल पर हैं। आंगनवाड़ी कर्मचारी हड़ताल पर हैं.. शिक्षक हड़ताल पर है सारे विषयों को बीडेपी कल से शुरू होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में पूरे जोर-शोर से उठाएगी और पक्ष को घेरने का काम करेगी।