रायपुर में मेयर से देर रात तक पूछताछ करती रही ED, दस्तावेजों की जानकारी लेकर 10 घंटे में छोड़ा, ढेबर बोले-ED परेशान कर रही

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में मेयर से देर रात तक पूछताछ करती रही ED, दस्तावेजों की जानकारी लेकर 10 घंटे में छोड़ा, ढेबर बोले-ED परेशान कर रही

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बीच ईडी की समंस पर मंगलवार (2 मई) को महापौर एजाज ढेबर ईडी दफ्तर पहुंचे और देर रात उनसे पूछताछ होती रही। ढेबर करीब 12 बजे ईडी दफ्तर के अंदर गए थे। इसके बाद रात 10.30 से 11 बजे वे बाहर निकले। हालांकि करीब 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने एजाज ढेबर को छोड़ा दिया है।





29 मार्च को मारा था छापा





ईडी ने 29 मार्च को महापौर एजाज ढेबर के घर पर छापा मारा था। चर्चा है कि ईडी की ओर से की गई उस कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर ही ढेबर से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। ईडी दफ्तर से बाहर आते ही महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि सबूत नहीं मिल रहे है। ईडी सिर्फ परेशान कर रही है। महापौर एजाज ढेबर ने आरोप लगाया है कि ईडी ने उन्हें परेशान करने के लिए बुलाया है। हम डरने वाले नहीं है। महापौर के समर्थन में इतनी भीड़ पहुंच गई थी कि गेट बंद कर दिया गया था। वहां भी फोर्स तैनात कर दी गई थी।





पंडाल लगाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता ने किया धरना  





इसकी जानकारी लगतते ही मेयर के समर्थक भी विरोध करने ईडी दफ्तर पहुंच गए और धरना देकर नारेबाजी करने लगे। महिलाओं ने भी जमकर नारेबाजी की। बारिश होने के बावजूद कार्यकर्ता दफ्तर के बाहर ही डटे थे। हंगामा होने की वजह से ED दफ्तर के बाहरी कैंपस के गेट को भी बंद करने पड़े थे। दफ्तर के बाहर ही पंडाल लगाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता देर रात धरना दे रहे। लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। इसके साथ ही ढेबर के कुछ करीबी को भी पूछताछ के लिया बुलाए जाने की खबर है। दरअसल पिछले दिनों ईडी ने शराब के कारोबारियों और आबकारी के अफसरों पर छापेमारी की थी। उस दौरान मेयर और उनके भाई के घर भी रेड की गई थी। माना जा रहा है कि उन्हें उसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 





ये खबर भी पढ़िए....











24 अधिकारियों से भी पूछताछ, देर रात छोड़ा





इधर 20 से ज्यादा जिला अबकारी अधिकारियों को बुलाया गया था। सोमवार (1मई) सुबह 10 बजे से आए बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव समेत 8 जिलों के अधिकारियों से लंबी पूछताछ की गई। उन्हें रात 1 बजे छोड़ा गया। उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा। ईडी ने अबकारी में गड़बड़ी मामले में लगभग 24 लोगों को समंस जारी किया है। अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है।



 



Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज महापौर एजाज ढेबर ED in action in Chhattisgarh Mayor Ejaz Dhebar ED questioning Mayor Ejaz Dhebar छत्तीसगढ़ में एक्शन में ईडी महापौर एजाज ढेबर से ईडी की पूछताछ