छत्तीसगढ़ में 10वीं की परीक्षा में टॉप 10 में आई सानिया, खुशी जाहिर करने अपने पिता से मिलने की गुजारिश, एसपी पल्लव ने मिलवाया

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में 10वीं की परीक्षा में टॉप 10 में आई सानिया, खुशी जाहिर करने अपने पिता से मिलने की गुजारिश, एसपी पल्लव ने मिलवाया








Durg. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं के परिणामों में दुर्ग की सानिया मरकाम ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। जिसके बाद सानिया ने अपने पिता से मुलाकत करने की गुजारिश की। पूरी लगने से पढ़ाई करने अव्वल आने वाली सानिया मरकाम के पिता जेल में सजा काट रहे हैं। रिजल्ट आने के बाद दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव सानिया से मिलने और शुभकामनाएं देने घर पहुंचे।





यह खबर भी पढ़ें...



छत्तीसगढ़ में रिजल्ट के बाद खुदकुशी का मामला, धमतरी में छात्र फंदे पर झूला, द सूत्र की अपील- बच्चे न उठाएं गलत कदम





जेल में सजा काट रहे पापा से मिली सानिया





सानिया मरकाम ने कक्षा दसवी में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। जिसके बाद दुर्ग एसपी पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव शुभकामनाएं देने बुधवार को  सानिया के घर पहुंचे थे तो सानिया ने पुलिस अधीक्षक महोदय से अपने पिता से मिलाने के लिए अपील की थी। सानिया के पिता जेल में निरुद्ध है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय ने तत्काल जेल प्रशासन से बात कर गुरुवार को जेल परिसर में सानिया को उनके पिता से जेल में भेंट कराया गया।





यह खबर भी पढ़ें...



छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के OSD रहे उज्जवल दीपक का CM भूपेश पर तंज, 14 पॉइंट्स में बताया बघेल क्यों PM पद का चेहरा?





लगभग 3 सालों बाद मुताकात





मिली जानकारी के अनुसार सानिया जब अपने पिता से मिलने जेल पहुंची तो भावुक हो गई। पिता को अपने रिजल्ट के बारे में बताया तो पिता के आंखों में नमी देखी गई। बताया जा रहा है कि सानिया अपने पिता से लगभग 3 सालों के बाद मिल रही है। मुताकात हो जाने बाद सानिया मरकाम ने एसपी अभिषेक पल्लव का आभार भी व्यक्त किया है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Durg saniya markam SP Abhishek Pallawa Chhattisgarh meeting father after coming top in Result दुर्ग सानिया मरकाम एसपी अभिषेक पल्लव छत्तीसगढ़ रिजल्ट में अव्वल आने के बाद पिता से मिली सानिया